‘रामदेव कुंठा में दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हरियाणा सरकार के बचाव में यह कहना कि रेप के मामले तो पूरे देश में बढ़ रहे हैं, पर योगगुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया से कांग्रेसी नेता तिलमिला गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा था कि मैं आदरणीय सोनिया गांधीजी से पूछना चाहता हूं कि यही रेप की घटना यदि उनकी खुद की बेटी के साथ हुई होती, तब भी वह यही बयान देतीं। इस तरह से अपने मुख्यमंत्रियों का बचाव करना शर्मनाक है।

रामदेव के ऐसा कहने पर कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने कहा कि रामदेवजी की बेटी के साथ यदि ऐसा हुआ होता वह इतनी संवेदनशीलता से बात करते। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, रामदेवजी मेरे सामने यह बात कहकर देखें, फिर मैं बता दूंगी.. बड़े संवेदनशील बनकर आए हैं। यह कोई बोलने का तरीका है। यह योगगुरु हैं या कुछ और..पहले अपनी शक्ल तो ठीक करें।

संसदीय कार्य और कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अपने आंदोलन को असफल होता देखकर रामदेवजी कुंठा में अनाप-शनाप बयान देने लगे हैं।

error: Content is protected !!