सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं। इस बार वे भोजपुरी फिल्म ‘या अली बजरंग बली’ लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त मुंबई में संपन्न हो गया। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। बताया जाता है कि यह फिल्म भारत की गंगा – जमुनी तहजीब पर आधारित हैं, जिसमें चिंटू पांडेय एक दम से नये अवतार में नजर आयेंगे। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पहलीबार बंगाली बाला मनी भटाचार्य पर्दे पर नजर आएगी ! मुख्य कलाकार है प्रदीप पांडेय चिंटू , मनी भटाचार्य, मनोज टाईगर ,संजय महानंदा ,मंटू लाल ,शकिला मजीद ,करन पांडेय ,रतनेश बरनवाल आदि है
फिल्म ‘या अली बजरंग बली’ के निर्माता दिलीप जयसवाल हैं और फिल्म का निर्देशन रफीक लतीफ शेख कर रहे हैं। फिल्म के संवाद लालजी यादव ने लिखा है,डांस कानू मुखर्जी, गीत श्याम देहाती ,आज़ाद सिंह,संगीत मधुकर आनंद का हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
मुहूर्त के शुभ औसर पर चम्पक जैन ,राजकुमार आर पांडेय ,प्रदीप सिंह ,अभय सिन्हा ,सुजित सिंह ,नरेश प्रजापति ,विकास सिंह ,प्रेम राय ,रवी शंकर जैसवाल ,अजय झा ,पूजा रजक ,कानू मुखर्जी ,अरविंद चौबे ,करण पांडेय और अनवर बीरानी आदि लोगो ने नए फिल्म के लिए शुभकामनाये दी प्रदीप पांडेय चिंटू को !
