ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे दमोह के बच्चे

राज्य स्तर के बाद ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की तैयारी
4 वर्षीय बालिका सहित पांच बच्चे लेगे भाग

IMG20171130153731दमोह/ पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमोह का परचम लहराते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले नगर के ही एक 4 वर्षीय नन्ही बालिका के साथ 5 बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं ।विदित हो कि ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लगातार नगर में दिया जा रहा है और जिसको लेकर बच्चों में बढ़ा उत्साह देखा जाता है विशेषज्ञों की माने तो ताइक्वांडो कराटे का एक सुधरा हुआ स्वरूप है। जिसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में स्थान दिया गया है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जीत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दे रहे जिला प्रमुख नीरज दुबे ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जहां ताइक्वांडो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के प्रश्नों का भी समाधान किया उन्होंने बताया कि गत 25 और 26 नवंबर 2017 को जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय मत्सोगी-डो प्रतियोगिता में दमोह के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें अकेडमी की सबसे छोटी फाइटर 4 वर्षीय अद्रिका दुबे अपने अपने से 2 वर्ष बड़ी लड़की से फाइट करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर अभीवंश दुबे, दीपक मनीष ठाकुर एवं शिवम गुप्ता ने स्वर्ण पदक हासिल किया आने वाले 29 और 31 दिसंबर को जबलपुर में ही आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सब प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। स्थानीय प्यासी मंदिर के सामने लगातार निर्धारित समय पर प्रशिक्षण दे रहे श्री दुबे ने बतलाया की बच्चों में लगातार उत्साह है हमारा प्रयास है कि नगर का नाम सारे विश्व में रोशन हो।
अथक परिश्रम के साथ पति पत्नी बच्चों को रहे निखार-
नगर में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने वाले नीरज दुबे जो कि बीए.एल.एल.बी शिक्षा प्राप्त करने के बाद ताइक्वांडो जैसे खेल में लगातार बच्चों को तैयार करने में लगे हैं वह खुद ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डान है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र तथा देश का नाम रोशन कर चुके हैं।इनके द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने के समय इनकी पत्नी निधि दुबे भी लगातार सहयोग करते हुए प्रशिक्षण देती रहती हैं।जो कि स्वयं ताइक्वांडो में प्रशिक्षित है तथा लगातार बच्चों का उत्साहवर्धन करने में लगी रहती हैं वहीं दूसरी ओर अरुण दीक्षित का भी लगातार सहयोग रहता है। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाज सेवी तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता सतीश तिवारी ने भी अपनी बात रखते हुए प्रशिक्षण के लिए स्थान प्रदान करने तथा सहयोग करने का वादा किया।

error: Content is protected !!