निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया

आज दिनांक 11 फरवरी को सेवा भारती विदिशा में नाक,कान,गला एवं आधुनिक मशीनों से सुनने की निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया।इस शिविर में नाक कान गले से सबंधित मरीजों की जांच डॉ मीना अग्रवाल दिल्ली द्वारा 40 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 10 मरीजों को कान के पर्दे में छेद होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं ऐसे मरीज जिन्हें कम सुनाई देता है कि जांच माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डॉ सलज भटनागर एवं डॉ ईशा जैन द्वारा 36 मरीजों की जांच की गई । जिसमें 11 मरीजों को कान की मशीन लगाने के लिए चयन किया गया ।उन्होंने ने बताया कि जो बच्चे बोल नहीं पाते हैं सुन नही पाते हैं यदि उन बच्चों की उम्र 8 वर्ष से कम हो उनका आपरेशन निःशुल्क किया जाता है। इस शिविर में डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ अनिल महेन्द्रा, डॉ हेमन्त विश्वास,डॉ निशीथ मिश्रा, भरत लड्ढा,राम तिलक,धर्म नारायण चतुर्वेदी ,अजय टण्डन ,अंकुर सक्सेना,ओम माहेश्वरी एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।उक्त जानकारी सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने दी।

1 thought on “निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया”

Comments are closed.

error: Content is protected !!