न्यू जर्सी के जशोधरा चॅटर्जी ने भारत में अपनी एकल खुशफैमियां लांच की

खुशफैमियां एक मुख्य प्रेम गीत है. न्यू जर्सी की रहने वाली एक भारतीय कलाकार जैश ने भारत-पश्चिमी गायन संस्कृतियों का एक दिलचस्प मिश्रण तैयार किया है। इन्होने गुरुजी सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित लिया है । उन्होंने कविता कृष्णमूर्ति की कार्यशालाओं में भाग लिया है और यह उनकी संगीत यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रभाव के रूप में माना जाता है। उनका यह गीत सेमी-हुस्की वोकल कल्चर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। यह गीत कंपोज किया है – पान सिंह तोमर, साहब बिवी और गैंगस्टर के प्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक रे ने। इस गीत को खूबसूरती से अभिषेक के लिए लिखा है वेलकम बैक, ये साली जिंदगी आदि के गीत लिखने वाले मानवेंद्र ने। यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट किया है। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस ऑडियो को जारी किया है।

error: Content is protected !!