समाज सेवी संतोष गंगेले की पहल

कारीगर की बेटी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा तहसील में किया गया सम्मान
नौगांव। 24 मई 2018 स्थानीय तहसील कार्यालय नौगांव में समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की पहल पर नौगाव अनुविभागीय अधिकारी श्री बी बी गंगेले , तहसीलदार श्रीमती जिया फातमा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ,महिला नेता श्रीमती उषा यादव अधिबक्तागण पत्रकारों ,आम जनता के साथ शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय की दशवीं की छात्रा कु नेहा अनुरागी पुत्री दीनदयाल अनुरागी निवासी वार्ड नंबर 10 बंटा सेठ के चौराहे के पास रहने बाली छात्रा ने मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड में 500 में से 480 अंक हासिल किए जो 96प्रतिशत से नगर का नाम रोशन किया जिसका सम्मान नौगांव के समाजसेवी कर्मयोगी संतोष गंगेले के प्रयास से किया गया.

एक मजदूर कारीगर की बेटी कुमारी नेहा अनुरागी की सफलता पर नौगांव अनुविभागीय अधिकारी बी बी गंगेले,तहसीलदार जिया फातिमा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी,चंद्रशेखर मिश्रा,लक्ष्मण पाल,अनिल खरे,राजू शिवहरे,रामपाल राय, गुलाम मोहम्मद,नीरज त्रिपाठी,गौरव यादव,राघवेंद्र मिश्रा,भाजपा नेत्री ऊषा यादव सहित मऊ सरपंच जयदेव सिंह बुंदेला ने नेहा अनुरागी की सफलता पर बधाई शुभकामनाएं दी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया वहीं समाजसेवी संतोष गंगेले ने शाल श्रीफल साहित्य देकर व मिष्ठान वितरण कर नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के इस सामाजिक कार्य की सभी ने सराहना की।

error: Content is protected !!