पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने किया अवधेश मिश्रा को राज तिलक

बिना पुरोहित के किसी का राजतिलक संभव नहीं है। इसलिए निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने अपनी भोजपुरी फिल्‍म राज तिलक में एक खास पुरोहित को कास्ट किया है। जिनका नाम रंजन सिन्‍हा है। इनकी पहचान इंडस्‍ट्री में अब तक पीआरओ की रही है। मगर निर्देशक रजनीश मिश्रा और निर्माता प्रदीप के शर्मा ने उन्‍हें अपनी आगामी फिल्‍म राज तिलक में कास्‍ट किया| जी हां रंजन सिन्हा इस फ़िल्म में भोजपुरी के धांसू एक्टर अवधेश मिश्रा को राज तिलक करते नज़र आएंगे।पिछले दिनों रंजन सिन्‍हा की एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें वे पुरोहित के वेश में भोजपुरी के वरसटाइल एक्‍टर अवधेश मिश्रा का तिलक लगा रहे थे। संभवत: यह फिल्‍म का मुहूर्त शॉर्ट था। इसके बाद फिल्‍म की शूटिंग वाराणसी के अकौढ़ा में शुरू हुई। बता दें कि फिल्‍म का निर्माण बाबा मोशन पिक्‍चर्स प्रा. लि. के द्वारा किया जा रहा है।

मालूम हो कि रंजन सिन्‍हा, पीआर के क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्‍होंने अपने14 साल के पीआर करियर में सुपर स्‍टार मनोज तिवारी, रवि किशन,खेसारीलाल यादव, अवधेश मिश्रा जैसे दिग्‍गज कलाकारों के लिए भी बतौर प्रचारक बेहतरीन काम किये हैं। अब तक उन्‍होंने450 से ज्‍यादा भोजपुरी फिल्‍मों के लिए पीआर किया है। इसके अलावा भी रंजन सिन्हा ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित प्रकाशपर्व, पटना फ़िल्म फेस्टिवल,पटना शार्ट एंड रिजनल फ़िल्म फेस्टिवल, गांधी पनोरमा फ़िल्म फेस्टिवल, बिहार कला सम्मान समारोह, बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव जैसे कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक लोगों के बीच ले गए। आज रंजन सिन्‍हा फिल्‍म के साथ – साथ गवर्नेमेंट, पॉलिटिकल, सोशल, कमर्सियल क्षेत्र में भी पीआर के लिए सबसे उम्‍दा विकल्‍प हैं।

error: Content is protected !!