जीवन सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

जतारा-(टीकमगढ़ ) 7 जून 2018-माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेषानुसार सम्पूर्ण भारत में दुघर्टनाओं में होने वाली अकाल मौत पर चिन्ता जाहिर कर प्रदेष सरकारों को दो पहिया और चार पहिया बाहन वालों को यातायात नियमों के तहत जन जागरूकता करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यावाही के आदेष होने के बाद भी आम जन कानून की अनदेखी करते है । लेकिन समाज में अनेक ऐसे समाजसुधारक समाजसेवी नागरिक आम जन की जान माल की सुरक्षा एवं सहायत के लिए आगे आते रहते है इसी समाजसेवा के लिए संकल्पित बुन्देलखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हेाने वाली दुघर्टनाओं को रोकने केलिए जन जागरूकता अभियान ष्षुरू किया जिसमंे दो पहिया बाहन चालको को आम रोड पर निवेदन के साथ रोकते है उन्हे पुष्प माला पहनाकर उन्होने यातायात के संकेत और बाहन चलाते समय सावधानियों के बारे में जानकारी देते है इस प्रकार की समझाईस से वाहन चालक अपनी गल्ति स्वीकार करते है और सावधानी से भविष्य में वाहन चलाने की ष्षपथ लेते है । दो पहिया वाहन चालक श्री हरिषंकर कुषवाहा, घनष्याम कुषवाहा, राघवेन्द्र रावत षिवदीन अहिरवार ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी के निःस्वार्थ सामाजिक कार्यो की सराहना की ।
टीकमगढ़ जिला की तहसील जतारा की ग्राम पंचायत षाहपुर पहुॅच कर ग्राम सरपंच श्रीमती रजनी -बाबू अहिरवार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी ने ग्राम षाहपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ षिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता समरसता समाज के साथ नषा अभियान के तहत कु0 कल्पना, कु0 सपना, कु0 रोषनी, कु0 करिष्मा, कु0 मोहनी कु0 आरूसी बेटियों को चरण बंदन पूजन, पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया । बच्चों को साहित्य सामग्री देकर उत्तम ज्ञान अर्जित करने के साथ उच्च षिक्षा ग्रहण करने, स्वच्छ भारत अभियान में सहभागीदारी निर्वाहन करें, को लिए प्रेरित किया । इसके साथ ग्राम के युवाओं को किक्रेट खेल के बारे में जानकारी दी तथा भारतीय संस्कृति एव संस्कारों के साथ सभ्यता को जीवित रखने का संकल्प दिया । इस अवसर पर छात्र भरत खरें, सुनील पटैरिया, जयराम पाल, छोटे राजा बुन्देला, राजू खरें, राकेष आदिवासी, ष्षैलेन्द्र पाल निोद पाल नीलेष पाल ने ग्राम की स्वच्छता एवं नषा मुक्ति अभियान में सहभागीदारी के साथ कार्य करने की षपथ ली । सरपंच प्रतिनिधि श्री बाबू अहिरवार ने समाजसेवी संतोष गंगेले के प्रति आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!