उमाषंकर गुप्ता का श्री हरि वृद्धाश्रम में मनाया जन्म दिवस

विदिषा 27 जून 2018/ मध्यप्रदेष वैष्य महासम्मेलन के प्रदेषाध्यक्ष तथा प्रदेष के वरिष्ठ मंत्री उमाषंकर गुप्ता का श्री हरि वृद्धाश्रम में जन्म दिवस बुजुर्गों की सेवा कर मनाया गया। इन बुजुर्गों का परम्परानुसार तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि उनके प्रदेषाध्यक्ष का कहना है कि बुजुर्गों का सम्मान ही उनका सम्मान है। इसी अवधारणा पर उनका जन्मदिवस श्रीहरि वृद्धाश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष मधुबाबू अग्रवाल, महामंत्री दिनेष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानंद मोर, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष महेन्द्र बड़कुल, जिला प्रभारी चन्द्रमोहन नेमा, विदिषा तहसील संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र नेमा, गुलाबगंज प्रभारी रमाकांत गुप्ता, अरूण गुप्ता सहित प्रख्यात समाजसेवी दिनेष वाजपेयी अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। महेन्द्र बड़कुल ने अंत में आभार प्रदर्षन किया। आश्रम की समन्वयक सुश्री केषर जहां ने आयोजन को सफल बनाने में विषेष सहयोग प्रदान किया।
चित्र उसी अवसर का।

5 जिलों के 530 विद्यार्थी एक साथ बनेंगे नशा मुक्ति के संवाहक
विदिषा 27 जून 2018/ स्थानीय एसएटीआई-पॉलिटेक्निक सभागृह में जारी 14 एमपी बी एनसीसी केम्प में रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, सिरोंज, भोपाल के 12 महाविद्यालयों एवं 20 स्कूलों के 530 विद्यार्थियों ने एक साथ नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
कर्नल वीपी सिंह, एएनओ अधिकारी, जेसीओ अधिकारी, पीटी स्टॉफ, ड्रिल अधिकारी, मार्शल आर्ट अधिकारी एवं अनेक अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति तथा परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्ति शिविर, कार्यशाला-सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के कोआर्डिनेटर एवं काउंसलर भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज बनाने में आगे बढ़कर कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा करना एक भयानक मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज नशा मुक्ति केंद्रों में पूरी तरह से संभव है। परिवार के सहयोग से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को उपचार एवं काउंसलिंग देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है। इस संदर्भ में उन्होंने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देकर विद्यार्थियों को नशे से होने वाली बीमारियों ,नशे के दुष्प्रभाव एवं निदान पर केंद्रित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार वेदप्रकाश शर्मा द्वारा बनाए नशा मुक्ति चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी श्रीमती मंजू जैन ने किया। शिविर में सभी कॉलेजों एवं स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वयं नशा मुक्त रहकर समाज को नशा मुक्त करने की शपथ ली। इस अवसर पर केडेट्स द्वारा नशे से संबंधित अनेक सवाल किए गए जिनके उत्तर काउंस्लर्स द्वारा दिया गया।

error: Content is protected !!