एनटीपीसी लिमिटेड Q1 FY 2018-19

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड, जिसकी सामुहिक इन्सटॉल्ड क्षमता 53651 मेगावॉट है, ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के लिए अपने अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों का ऐलान किया है।

 Q1 FY 2018-19 में एनटीपीसी लिमिटेड ने 69.21 बिलियन युनिट्स का उत्पादन किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 64.41 बिलियन युनिट्स का उत्पादन किया था। इस दृष्टि से कंपनी ने 7.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
 Q1 FY 2018-19 के दौरान हुआ उत्पादन अब तक का अधिकतम त्रैमासिक उत्पादन है, जो फ4 थ्ल् 2017.18 के दौरान दर्ज किए गए अधिकतम 68.56 बिलियन युनिट्स के त्रैमासिक उत्पादन के आंकड़े को भी पार कर गया है।
 एनटीपीसी के कोयला स्टेशनों ने Q1 FY 2018-19 में 77.98 फीसदी पीएलएफ दर्ज किया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 63.38 फीसदी है।

Q1 FY 2018-19 के लिए कुल आय रु 22,839.98 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि के लिए रु 20,541.93 करोड़ थी। इस दृष्टि से कंपनी ने 11.19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। तिमाही के दौरान कर से पहले मुनाफ़ा रु 3,011.13 करोड़ रहा, जबकि कर के बाद मुनाफ़ा रु 2,588.14 करोड़ रहा।

error: Content is protected !!