श्रीमती साधना उपाध्याय का सम्मान

श्रीमती साधना उपाध्याय को संपूर्ण भारत में 8500 से अधिक गणगौर एवं निमाड़ी नृत्यों की प्रस्तुतियाॅ गत 27 वर्षो में देने के लिए सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी खण्डवा ने ‘‘ अतिविशिष्ठ महिला गौरव सम्मान ‘‘ व ” महाअलंकरण सम्मान ” से सम्मानित किया। इस अवसर पर साधना उपाध्याय के गणगौर दल ने बहुत ही सुन्दर गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे भारत के कई प्रदेशोंं से आए साहित्यकारों ने खूब सराहा । श्रीमती साधना उपाध्याय ने 1500 से अधिक बालिकाओं 25 युवकों को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए निशुल्क निमाड़ी लोक नृत्य सिखाए साथ ही गायन व भित्ति चित्रों का भी निःशुल्क प्ररशिक्ष दिया ।

पं0 रामनारायण उपाध्याय की स्मृति में श्री रघुवीर शर्मा को निमाड़ रत्न सम्मान
पद्मश्री एवं साहित्यवाचश्पति पं0 रामनारायणजी उपाध्याय की स्मृति में सुरभि साहित्य एकादमी द्वारा श्री रघुवीर शर्मा को पृथम ‘‘ निमाड़ी रत्न सम्मान ‘‘ से सम्मानित किया। श्री हेमंत उपाध्याय ने बधाई देते हुए कहा कि ये श्री रघुवीर शर्ममा जी के साथ पूरे हरसूद का सम्मान है । वे हरसूद की अवाज हैं । उनकी रचनाओं में जल समाधि लिए हरसूद का दर्द स्पष्ट दिखता है।

हेमंत उपाध्याय 9425086246 , 7999749125 9424949839

error: Content is protected !!