संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नहीं मिल रहा श्रम कानून के अनुसार मानदेय

बीकानेर, सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के अधीन संचालित संभाग के सबसे बडे चिकित्सालय पीबीएम में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपेरटरों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष सुरेन्द्र हटीला के नेतृत्व में जिला कलेक्टर डॉ.नरेन्द्र कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न योजनाओं में लगे ऑपरेटर्स की सेवाओं में ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के बारे में अवगत करवाया तथा आरएमआरएस के मार्फत समस्त ऑपरेटर्स के नियुक्ति कि मांग की। समिति के प्रवक्ता विनय थानवी ने कहा कि पीबीएम चिकित्सालय में ठेकेदोरों द्वारा कभी भी समय पर मानदेय नहीं दिया जाता ओर पीएफ व ईसाई कटौती के संबंद्ध में अनियमितताएं देखने को मिलती है।

उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के अधीन विभिन्न योजनाओं में कार्यरत समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, स्वास्थ्य मार्गदर्शकों तथा मशीन विद मैन ऑपरेटर्स को श्रम कानून के अनुरूप मानदेय मिल रहा है वहीं दुसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के अधीन इन्हीं योजनाओं कार्यरत कार्मिकों को आर्थिक शोषण का स्वीकार होना पड़ रहा है ।

ये रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल
कम्प्यूटर ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देने गये प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुरेन्द्र हटीला के साथ विनय थानवी, विशाल भानोत, हरेन्द्र जयपाल, मोहम्मद रमजान, मुमल कुमारी, उषा उपाध्याय, शिव उपाध्याय, दीपक गौड़, पुखराज स्वामी, समीर चौहान आदि कार्मिक शामिल थे।

vinay thanvi
8696352873

error: Content is protected !!