टीई रिग के सौजन्य से सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिकल उत्पादों का प्रदर्शन

रायपुर, 19 सितम्बर 2018ः बुधवार को रायपुर में अजीब घटना हुई। कोलम्बिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और जीरो पॉइन्ट , विधानसभा में एक अद्वितीय वाहन के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस वाहन में सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजीयुक्त उत्पाद थे, जिन्हें लोग अपने हाथ से उपयोग करके देख सकते थे।
ताईवान एक्सिलेंस का यह उन्नत मोबाईल शोरूम, टीई रिग रायपुर में अपने मल्टीसिटी टूर के तहत आया था। इसकी शुरुआत 19 जुलाई को मुंबई से की गई थी। टीई रिग 12 राज्यों के 59 शहरों की यात्रा करते हुए भारत में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाकर मुंबई वापस आएगा।
टीई रिग एक आकर्षक वाहन है, जिसमें गेमिंग, आईसीटी, होम एवं लिविंग सहित अत्यधिक उन्नत टेक्नॉलॉजी उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें से हर उत्पाद पर ताईवान एक्सिलेंस का हॉलमार्क है, जो टेक्नॉलॉजी की उत्कृष्टता का प्रदर्शन करता है। यह वाहन न केवल उत्पादों का प्रदर्शन करता है, बल्कि इसके द्वारा लोग हर उत्पाद एवं एक्सेसरी को खुद उपयोग करके देख सकते हैं। यह अवसर हर किसी को नहीं मिलता। ताईवान अपने उन्नत टेक्नॉलॉजी उद्योग के लिए मशहूर है और यह कुछ विश्वस्तरीय उत्पाद एवं इनोवेशन निर्मित करता है। यह आईसीटी, गेमिंग एवं लाईफस्टाईल ब्रांडों का प्रमुख स्थल है। ताईवान दुनिया में अपने सर्वश्रेष्ठ गेमिंग टूर्नामेंट्स के लिए प्रसिद्ध है और इसे एक प्रीमियर गेमिंग डेस्टिनेशन माना जाता है।
अग्रणी ताईवानी ब्रांड जैसे एमएसआई, असुस, एसर, एडेटा, एफईसीए, सिलिकॉन पॉवर, बेन्क्यू, गीगाबाईट, टीम ग्रुप, ट्रांसेंड, ओपरो 9, इन्विन, एविज़न, आइफा, थर्मलटेक, एडिमैक्स, डी-लिंक, एवर मीडिया एवं तोकुयो ने टीई रिग में अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं।
टीई रिग भारत की सबसे बड़ी गेमिंग ईवेंट, ताईवान एक्सिलेंस गेमिंग कप (टीईजीसी) के तहत विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहा है। टीईजीसी के एलिमिनेशन राउंड भारतव्यापी चैंपियनशिप के लिए 16 जुलाई को प्रारंभ हुए। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले शहरों की प्रभावशाली श्रृंखला में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं। ग्रांड फाईनल मुंबई में 19 और 20 अक्टूबर को होगा, जिसमें कुल 8 सीएस गो टीमें एवं 8 डोटा 2 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल टीईजीसी गेमर्स को कप के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करने की चुनौती देगा तथा विजेता को 10 लाख रु. का संचयी नकद पुरस्कार एवं कई अन्य ब्रांड पुरस्कार मिलेंगे।
ताईवान एक्सिलेंस डोटा 2 एवं सीएस गो के फाईनल विजेताओं को ताईवान आने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा, जहाँ वो सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी का उपयोग करके देख सकेंगे। विजेताओं को इस देश की यात्रा करने का अनूठा अवसर मिलेगा, जो गेमिंग का सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है। यहां पर वो टेक्नॉलॉजी का व्यक्तिगत अनुभव ले सकेंगे।
वाहन के टूर के बारे में डायरेक्टर, ताईपेई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, लायज़न ऑफिस, मुंबई, श्री एलेक्स पेन ने कहा, ‘‘2018 का टीई रिग टूर काफी आकर्षक होने वाला है। इस साल हमने सर्वाधिक इनोवेटिव उत्पाद प्रदर्शित किए हैं, जिनमें गेमिंग एक्सेसरीज़ एवं होम और लाईफस्टाईल उत्पाद भी रिग में रखे गए हैं। लोगों को इनोवेटिव उत्पाद उपयोग करके देखने का अवसर मिलेगा। इनमें से कुछ तो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे। हमें उम्मीद है कि हमें हर उस शहर में बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी, जहां-जहां से टीई रिग गुजरेगा।’’

error: Content is protected !!