बुजुर्ग दम्पति को दो साल से नही मिला राशन

फ़िरोज़ खान
बारां 19 सितंबर । ढिकवानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निवासरत सहरिया दम्पति को दो साल से राशन सामग्री नही मिल रही है । अम्रत लाल सहरिया ने बताया कि दो साल से गेंहू, घी, तेल,दाल का पैकेज नही मिल रहा है । उसने बताया कि पोश मशीन में फिंगर प्रिंट नही आने के कारण सामग्री से वंचित हुँ । इस सम्बंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है । उसके बाद भी समाधान नही हुआ है । इसका राशनकार्ड नम्बर 200002926186 है । इसी तरह प्रताप सहरिया ने बताया कि जब से अलग राशनकार्ड बना है तब से एक बार भी सामग्री नही मिली है । उसने बताया कि करीब 3-4बार उपखंड अधिकारी शाहाबाद को भी लिखित में शिकायत की जा चुकी है । उसके बाद भी अभी तक मेरा राशनकार्ड चालू नही हुआ है । इसका राशनकार्ड नम्बर 200002512185 है । प्रीतम सहरिया को भी आजतक गेंहू नही मिले है । और ना ही पैकेज मिला है । डीलर के पास सामग्री लेने जाते है तो मना कर देता है कि तुम्हारी राशन सामग्री पोश मशीन नही दिखा रही है । राशनकार्ड को चालू करवाके लाओ । इस सम्बंध में जाग्रत महिला संगठन की शकुंतला बाई व बैजंती बाई ने जिला रसद अधिकारी बारां से इन उपभोक्ताओं के राशनकार्ड को चालू करवाने व राशन सामग्री दिलवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!