फ्रेश एंड फेयरवैल पार्टी 2018 का हुआ आयोजन

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फ्रेश एंड फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल ऑफ लाइफ साइंस की डीन प्रोफेसर आशा अग्रवाल, प्रो. राजेंद्र शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि महाजन ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नये सत्र 2018-2020 के छात्र-छात्राओं (अपूर्वा, निधि , साक्षी, ललिता, पारुल, प्रिय, नेहा वर्मा, नेहा शर्मा, दीपाली, रेहमत, जयप्रिया, नाजिआ, रशीद, ओमवीर, जीशान, जुनेद, नवनीत, कवीन्द्र, विजय, साहिल) को फ्रेशर और बैच 2016-2018 के सीनियरों (मनु, दीपाली, निशा, राहुल, पुष्पेंद्र, कामिनी, सुकन्या, पूजा, ऋचा, रियंका, नमन, योगिता, रंजना, दीक्षा और गुड़िया) को फेयरवेल पार्टी दी गयी। इस दौरान नए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। भावी वैज्ञानिकों ने किसी मंझे मॉडल की तरह रैंप पर कैटवाक किया तो सब देखते रह गए। इस दौरान कई दौर की प्रस्तुति के बाद विजय मिस्टर फ्रेशर और जयप्रिया मिस फ्रेशर चुनी गयीं। और सीनियर्स में मिस्टर फेयरवेल राहुल और मिस फेयरवेल रंजना को चुना गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने तेरा आख्या का ये काजल, ग्रांड मस्ती, डी जे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, डिस्को दीवाने सहित नये पुराने गानों पर धमाकेदार प्रस्तुतियाँ दी। विभाग की डॉ. सुरभि महाजन ने फ्रेशर छात्र-छात्राओं के आत्म विश्वास विकसित करने पर जोर दिया। और सीनियर्स छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर डॉ. सुरभि महाजन, डॉ. जाग्रति शर्मा, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. मोनिका अस्थाना, डॉ. उदिता तिवारी, डॉ. दर्शिका निगम, डॉ. अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था थर्ड सेमेस्टर के (दामिनी तिवारी, तुषा वाष्र्णेय, अंशी सिंह, मधु चाहर, पूजा त्यागी, ज्योति, शिखा सोलंकी, दीक्षा, तान्या चैधरी, शीतल, अदीबा खान, सरगम सक्सेना, अंजलि आकाश, प्रदीप, आदिल, रूपेंद्र, भरतराम, सुशील और देवेंद्र) छात्र-छात्राओं ने संभाली।

error: Content is protected !!