विशेष शोज़ के लिये पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के साथ साझेदारी

न्यूज़ 18 इंडिया ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के दौरान विशेष शोज़ के लिये पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2018: यदि खेलों की प्रतिद्वंद्विता की बात की जाये, तो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों का कोई मुकाबला नहीं हो सकता। दुनिया भर में क्रिकेट के प्रशंसक एशिया कप में दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट मैच को देखने की बेसब्री थी। ऐसे में न्यूज़18 इंडिया ने अपने दर्शकों के लिये खास कार्यक्रमों की योजना बनाई। चैनल ने क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक के मशहूर मुकाबले को दिखाने के लिये पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जीएनएन के साथ साझेदारी की।

खेल के उत्साह एवं रोमांच का आनंद देने के उद्देश्य से न्यूज़18 इंडिया द्वारा जीएनएन के साथ अनूठे ज्वाइंट शोज दिखाये थे। दोनों ही चैनलों के पत्रकारों के एलिट पैनल जाने-माने पूर्व क्रिकेटरों के साथ जुड़ें। उन्होने न सिर्फ अपनी विशेषज्ञता और विशलेषण को साझा किया, बल्कि पूर्व के मुकाबलों की यादें भी साझा की । चैनल के मशहूर शो ‘लपेटे में नेताजी‘ में क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियां जैसे कि आरपी सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी और अयाज मेमन, पूर्व पाक खिलाड़ी बासित अली, पाक किक्रेटर तौफीक उमर और वरिष्ठ खेल पत्रकार मिर्जा इक़बाल बेग नजर आये। इस शो में सीमा पार के संवादों और हल्के-फुल्के अंदाज़ में कॉन्टेस्ट का जश्न मनाया गया।

शो के दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत है। कप्तान विराट कोहली के ना होने पर उन्होने बताया, ‘‘टीम इंडिया के साथ विराट कोहली नहीं है इससे बैंटिंग लाइन अप में थोड़ा फर्क पड़ेगा मगर रोहित शर्मा, शिखर धवन, धोनी, राहुल काफी मजबूती देंगे। रोहित भले ही कप्तानी कर रहे हैं मगर टीम इंडिया के साथ धोनी जैसा खिलाड़ी है जो विकेट के पीछे से ही रोहित को काफी फायदा दे सकते हैं और इसका फायदा टीम इंडिया को होगा। ‘‘
‘‘छोटे फॉर्मेट में टीम इडिया काफी मास्टर है – टी-20 हो या वनडे – इसलिए एशिया कप में हमें फायदा मिलेगा.‘‘ उन्होने आगे कहा।

पूर्व क्रिकेटर रीतिंदर सिंह सोढ़ीेने कहा, ‘‘इंग्लैंड सीरीज में हार का असर एशिया कप में नहीं दिखेगा. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीता है एशिया कप में पलड़ा हमारा भारी है जिसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा.‘‘

error: Content is protected !!