हाई स्कूल बारी में अभिभावक -मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित

छतरपुर -गत दिवस मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम बारी में संचालित शासकीय हाई स्कूल बारी में अभिभावक -मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजित किया गया। इस गोष्ठी में कक्षा 9 और 10 वी के बच्चो के तिमाही परीक्षा परिणामों को लेकर जो बच्चे शिक्षा में कमजोर है या जिनके नंबर कम आये ऐसे बच्चो के माता -पिता को संस्था प्राचार्य श्रीमती माधुरी गुप्ता ने बुलाकर शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कहा साथ ही उन्होंने कहा की बच्चों से घर का कार्य कम से कम कार्यें समय पर स्कूल भेजें ,नियमित उनको समझाया जाना चाहियें।
इस अवसर पर बच्चो को मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के बारे में बताया गया तथा उनके सहयोग से मतदान बढ़ाने के लिए बड़े बुजुर्ग को बोट डालने को प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले ने भी बच्चो को उत्तम जानकारी देकर प्रेरित किया साथ ही बेटिओ को साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया। समापन के पूर्व सभी बच्चो को संकल्प दिलाया गया।

error: Content is protected !!