‘‘उम्मीद‘‘ के दिव्यांग बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस

विदिषा 14 नवम्बर/दिव्यांग बच्चों के षिक्षण-प्रषिक्षण की जानी-मानी संस्था ‘‘उम्मीद‘‘ षिक्षण समिति स्कूल में आज 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चे पं. नेहरू जैसी पोषाख धारण कर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्रारंभ में उम्मीद की प्रधानाध्यापक श्रीमती रेखा मोटवानी तथा स्टाफ ने लायंस क्लब आर्या के अतिथि सदस्यों का परम्परानुसार स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु देवलिया, रजनी मिश्रा, सुनीता देवलिया, उर्मिला तिवारी, अनामिका पचौरी, मंजू पाण्डे सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर उम्मीद षिक्षण समिति की गतिविधियों तथा उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने अवसरानुकूल गीत, कविताएं प्रस्तुत कीं। क्लब द्वारा बच्चों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम समापन पर प्रधानाध्यापक श्रीमती रेखा मोटवानी ने सबका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!