पटना में पहली बार आयोजित बॉलीवुड करियर वर्कशॉप

पटना या आस-पास के क्षेत्रों मे रहने वाले फिल्म कलाकार बनना चाहने वालो के लिये आज पटना में एक एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन किया गया , जिसमें सैकड़ों लड़के लड़कियों ने भाग लिया। रविवार 25 नवंबर को वीरेंद्र राठौर द्वारा पटना में पहली बार बॉलीवुड करियर वर्कशॉप किया गया | जो रोटी रेस्टोरेंट बैंक्वेट, बोरिंग रोड, ऐ. एन कॉलेज के सामने आयोजित था।यह कार्यक्रम बिहार और पटना में रहने वाले कलाकारों और फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले लोगो की सहायता के लिए रखे गए थे| जिसमें सैकड़ों कलाकार जो बॉलीवुड में जाना चाहते हैं और उन्हें मुंबई जा कर कुछ सिखने या पता करने में हजारो रूपए खर्च हो जाते है और कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते है | लेकिन इस वर्कशॉप में अपने शहर में ही सब कुछ जानने और सिखने का बिहारवासियों के पास मौका प्राप्त हुआ।

भारतीय सिनेमा में फिल्मों के मशहूर गुरु वीरेंद्र राठौर, पिछले कई दिनो से Youtube पे Joinfilms चैनल के माध्यम से इन सभी नए कलाकारों का रास्ता आसान बनाने की कोशिश कर रहे है | JOINFILMS यूट्यूब चैनल के २ लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है | वीरेंद्र सर के यह मुफ्त वीडियो क्लॉसेस फिल्म इंडस्ट्री के सभी प्रोफेशंस के बारे में सही जानकारी देते है और सभी प्रतिभाशाली कलाकारों को चाहे वह एक्टर हो, सिंगर हो, डांसर हो,लेखक हो या कॉमेडियन ही क्यों न हो उन्हें Join films सामने लाने का काम करता है! अब पटना और बिहार के रहनेवाले भी इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं और अपने सपने पुरे कर सकते हैं। पटना के कलाकारों के समने Join films कलाकारों की हर समस्या का सोल्युशन बन कर उभरा है ! यहाँ वीरेंद्र सर द्वारा जो फिल्म मे करियर बनाने के मूल मंत्र बतायें जाते हैं।

error: Content is protected !!