महापुरुष बनने के लिए व्यक्ति को त्याग और समर्पण करना होता है

पनवाड़ी (महोबा) 24 दिसंबर 2018 जनपद महोबा के ब्लॉक स्थित पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज कनकुआं शिक्षण संस्थान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सामाजिक समारोह आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महोबकंठ थाना के सब इंस्पेक्टर राम सुंदर सिंह जी द्वारा की गई l कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के तत्पश्चात पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की पांच बेटियों के चरण वंदन पूजन से हुआ l
पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज कनकुआं शिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का व्यक्तित्व पूर्ण रूप से राष्ट्र समाज के लिए था उन्होंने अपने जीवन में ऐसे दुर्लभ काम साहस और धैर्य के साथ किए हैं जिनकी कल्पना की जा सकती है उन्होंने भारत के किसानों व्यापारियों आम नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान दिया तथा भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण उसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य सड़क योजना को लागू कर भारत के इतिहास को बदल दिया
अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को समाजसेवी संतोष गंगेले द्वारा सम्मानित किया गया l
महोबकंठ थाना के सब इंस्पेक्टर श्री राम चंद्र सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती पर इस प्रकार के आयोजन में मुझे जो अध्यक्षता करने का अवसर मिला मैं ऐसे महापुरुष को प्रणाम करता हूं और विद्यार्थियों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने जीवन में महापुरुषों की जीवनी को पढ़ें आज के
मुख्यातिथि -संतोष गंगेले समाजसेवी के जीवन से भी कुछ सीखना चाहिए हम सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हैं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संस्था प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा द्वारा आयोजन की संपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से अनुभव लेने का बल दिया कार्यक्रम का,संचालन अनिल कुशवाहा ने किया।शिक्षक महेन्द्र अनुरागी,संध्या अरजरिया ने भी संबोधित किया।छात्र गजेंद्र सेन,खुशबू,रवि पटेल,प्रियांशी चतुर्वेदी,निशा राजपूत,संजू,काजल अहिरवार ने अटल जी के जीवन से जुड़े संस्मरण एवं कविताएं पढ़ीं।इस दौरान संस्था की ओर से मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पत्रकार सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा ने किया।

error: Content is protected !!