खसरा और रूबेला के बारे में 1100 बच्चो को किया जागरूक

मानसिक स्वच्छता से शिक्षा और चरित्र का ,एक साथ विकास होता है -कर्मयोगी
हरपालपुर [छतरपुर ] 10 जनवरी 19 – भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत 15 जनबरी से छतरपुर जिला में 9 माह से 15 बर्ष के सभी बच्चो को खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान जारी होना है इसके बारे में समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने आज हरपालपुर क्षेत्र के बड़ागांव , जोरन महेड मवैया रगोली शिक्षण संस्था के लगभग 1100 बच्चो को किया जागरूक -किया उन्हें इस टीकाकरण के फायदे के बारे में समझाया।
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनपद नौगाव क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओ में शिक्षा संस्कार ,भारतीय संस्कृति ,स्वच्छता ,समरसता नशा पर विचारो से अवगत कराया. नैतिक शिक्षा के साथ जीवन जीने की कला बताई .. रगोली हाई स्कूल के बच्चो को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया.. सभी संस्थाओ में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटिओ को उत्तम शिक्षा और चरित्र निर्माण के ज्ञान वर्धक जानकारिया देकर पादपूजन किया गया.

error: Content is protected !!