सुविख्यात नन्ही गायिका सौम्या शर्मा देंगी प्रस्तुति

विदिषा 16 फरवरी 2019/ मध्यप्रदेष सनातन धर्म विद्वत् परिषद एवं प्रांतीय पुजारी महासभा का विषाल सम्मेलन आज रविवार 17 फरवरी को स्थानीय किलेअन्दर कार्तिक चौक स्थित श्री चौबेजी के मंदिर में प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर टीव्ही चैनल स्टार प्लस की स्टार सुविख्यात नन्ही गायिका सौम्या शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगी। अधिवेषन के संयोजक तथा जाने-माने ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु शास्त्री पं. बृजराज चतुर्वेदी शास्त्री ने बताया कि अनंतश्री विभूषित श्री लक्ष्मी-पृथ्वी व्यंकटेष बालाजी महाराज की असीम कृपा एवं ब्रह्मलीन धर्माधिकारी तथा पं. षिरोमणि एवं राष्ट्रगौरव उपाधि से सम्मानित पं. गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्री के शुभाषिर्वाद से यह आयोजन व्यापक जनहित में किया जा रहा है। इसमें आगामी वर्ष संवत् 2076 के विवादास्पद व्रत-पर्व-त्यौहारों के निर्णय सहित ब्राह्मणों-पुजारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर समूचे वर्ष के धार्मिक आयोजनों की समीक्षा करते हुए धार्मिक प्रष्नों के धर्म शास्त्रीय उत्तर दिए जाएंगे। इस अवसर पर विगत वर्ष दिवंगत हुए ब्राह्मणों सहित जम्मू-कष्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद भारतीय सीआरपीएफ के दिवंगत शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन भी समर्पित किए जाएंगे। पं. बृजराज चतुर्वेदी शास्त्री, पं. प्रद्युम्न शर्मा, पं. संजय पुरोहित, पं. मुकेष शर्मा, पं. नारायण प्रसाद शर्मा तथा पं. राजदीप शर्मा ने इस अवसर पर समस्त सनातन धर्मावलम्बी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।

error: Content is protected !!