अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर म.प्र लेखक संघ ने किया सम्मान

गत रातअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत म.प्र लेखक संघ खंडवा इकाई के तत्वावधान में श्रीमती मंगला चौरे के निवास पर महिलाओं का सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती डाक्टर एम. उबेजा . उज्जवला मुंदडा , अंजली कानूनगो . आरती जैन का सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीश चौरे ने करते हुए कहा कि .. महिला का मतलब ही है महि माने पृथ्वी जो महि को हिला दे वो महिला । मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर मंडलोई ने कहा कि लगता है अब महिला दिवस की जगह महिला सप्ताह मनाना पडेगा । महिला अब शक्तिशाली हो चुकी सबला हो गई। संचालन श्रीमती मंगला चौरे ने किया। श्रीमती हेमलता उपाध्याय ने होली गीत गाया।श्रीमती जयश्री तिवारी.श्रीमती शांता गीते. सरोज सोहनी. प्रतिमा जैसवाल. श्रीमती राजश्री शर्मा. गोविंद शर्मा. हरिओम भावसार . त्रिलोक चौधरी. राधेश्याम साक्य.देवेन्द्र जैन ने कविता पाठ किया। साई भजन मुलचंदानी जी ने गाया. . हेमंत उपाध्याय. संध्या पांड़े . ब्रह्मानंद पाराशर .कैलाश जैन. अनुराधा सांडले.सुनील चौरे . सोनम चौरे. आदि उपस्थित थे. जिन्होंने रचना पाठ किया।आभार अंकित चौरे ने माना ।

हेमंत उपाध्याय 9425086246

error: Content is protected !!