भाजपा की 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

नयी दिल्ली, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे। स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुकाबले में होंगे।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है। उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगह अरुण सागर को शाहजहांपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया।
छत्तीसगढ़ से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल हैं।
भाजपा की इस सूची में बड़े नाम भी शामिल हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह गाजियबाद से, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को बागपत से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से टिकट दिया गया है। इन दिग्गजों की सीटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इस बार यूपी के छह मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं मिला है। हाई प्रोफाइल गौतम बुद्ध नगर सीट से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को टिकट मिला है। शर्मा के बारे में चर्चा थी कि उन्हें किसी और सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
यूपी की लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, सहारनपुर – राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से कुवंर भारतेंद्र सिंह, मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद, वीके सिंह, गौतम बुद्धनगर महेश शर्मा, अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदांयू- संगमित्रा मौर्य, आंवला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली-संतोष कुमार गंगवार, शहांजापुर- अरूण सागर, खीरी- अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर-राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलालगंज- कौशल किशोर, लखनऊ- राजनाथ सिंह, अमेठी- स्मृति ईरानी।
उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल- मालाराज लक्ष्मी, पौड़ी गढ़वाल-तीरथ सिंह रावत, नैनीताल- अजय भट्ट, अल्मोड़ा- अजय टम्टा, हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक
राजस्थान के उम्मीदवारों की लिस्ट
गंगानगर- निहाल चंद चौहान, बीकानेर- अर्जुनराम मेघवाल, झूंझनू- नरेंद्र खिंचल, सीकर- सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर ग्रामीण- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, , जयपुर- रामचरण बोहरा, टोंक सवाईं माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया. अजमेर- भागीरथ चौधरी, पाली- पीपी चौधरी, जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर, देवी मानसिंह पटेल, उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी, भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र बहेरिया, कोटा- ओम बिड़ला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू से जुगल किशोर, उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह, अनंतनाग से सोफी यूसुफ।
महाराष्ट्र
सुभाष भामरे ने धुले से, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन, बीड से डॉ. प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, लातूर से सुधाकर भालेकराव और सांगली से संजय (काका) रामचंद्र पाटिल को टिकट दिया गया है।
पश्चिम बंगाल की लिस्ट
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल, कूचबिहार से नीषिथ प्रमाणिक, अलीपुरदुरस- जॉन बरला, जलपाईगुड़ी- डॉ. जयंत रे, राजगंज- देबोश्री चौधरी, बालूरघाट डॉ. सुकांता मजूमदार से चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक के लिए भी पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। केरल के लिए भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें प्रमुख नाम केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम का है।

error: Content is protected !!