विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में 75 इको फ्रेंडली घर किये स्थापित

दिनांक 20 मार्च 2019 बुधवार को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा विश्व गौरैया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर संसथान द्वारा पृथ्वीराज समारक व चंदवरदाई खेल नगर में 75 इकोफ्रेंडली घोंसले स्थापित किये I
संसथान द्वारा संचालित सेव स्पैरो परियोजना के अंतर्गत इकोफ्रेंडली घर गौरैया लगाये जाते है और साथ ही जन समुदाय को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य गौरैया चिड़िया का संरक्षण व उनकी संख्या में वृद्धी करना है I यहाँ परियोजना पिछले 3 सालो से संचालित है जिसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थान आदि स्थानों पर गौरैया चिड़िया घर लगाये जाते है I संसथान द्वारा अब तक 475 से अधिक घर लगाये जा चुके है I
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन . के अनुसार आज विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य गौरैया चिड़िया का संरक्षण है I
यश मारू व प्रशान्त का योगदान सराहनीय रहा I
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!