अभिनेता विनोद यादव भाजपा में हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह‍ के बेटे नीरज सिंह ने दिलाई सदस्‍यता

मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ और पवन सिंह के बाद एक और भोजपुरी अभिनेता आज भाजपा में शामिल हो गए। आज लखनऊ में अभिनेता विनोद यादव ने भाजपा की सदस्‍यता ली। उन्‍हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने भाजपा की सदस्‍यता दिलाई। इस मौके पर नीरज सिंह ने विनोद यादव को भगवा अंग वस्‍त्र देकर पार्टी में स्‍वागत किया और कहा कि विनोद यादव के आने से भोजपुरी क्षेत्र में भाजपा को मजबूती मिलेगी। ऐसे युवाओं के जुड़ने से देश की दशा और दिशा बदलेगी। हम उनका दिल की गह‍राईयों से पार्टी में स्‍वागत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि विनोद यादव एक समर्पित की तरह कार्य करेंगे और आगामी चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, सुपर स्‍टार रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे।

वहीं, विनोद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने राजनीति में आने का फैसला किया। मुझे गर्व है कि मुझे भाजपा और पीएम मोदी के एक सिपाही के रूप में काम करने का मौका मिला हैं। मुझे आदरणीय राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, सुपर स्‍टार रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे दिग्‍गज नेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उत्‍साहित हूं। मेरी कोशिश होगी कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्‍मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूं।

error: Content is protected !!