अंकल जी आप सावधानी से चलेंगे तो हम लोग सुरक्षित रहेंगे- छात्रा आरती रैकवार

पलेरा टीकमगढ़ 21 अगस्त 2019 पलेरा नगर पालिका से दो किलोमीटर दूर ग्राम बैंडरी शिक्षण संस्था में यातायात गोष्ठी का आयोजन बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षण संस्था में पढ़ने वाली छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों को सड़क पर चलने सड़क पार करने तथा घर से स्कूल आने और जाने के बारे में बच्चों को सावधानीपूर्वक रहने की सलाह दी गई उन्हें उदाहरण सहित सड़क पर चलने के नियम बताए गए सभी बच्चों में भारतीय संस्कृति संस्कारों के प्रति सजग रहकर नैतिक शिक्षा के साथ जीवन जीने के बारे में विस्तार से समझाया गया इस अवसर पर कुमारी आरती रैकवार द्वारा मुख्य अतिथि से अनुरोध किया गया कि अंकल जी यदि आप सड़क पर सावधानी से मोटरसाइकिल वाहन चलाएंगे तो हम बच्चे सुरक्षित जा सकेंगे इस शब्द को लेकर के समाजसेवी संतोष गंगेले ने कहा कि बच्चे जागरण को समझदार हैं इसलिए वाहन चलाने वालों को दाएं वहां देख कर बच्चों को बचा कर जीवन सुरक्षा के साथ वाहन चलाना चाहिए इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीयता के गीत एवं कहानियां सुनाएं और बच्चों को साहित्य सामग्री का वितरण कर सम्मान किया गया समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी द्वारा अपने बुंदेलखंड भ्रमण के दौरान लगातार जनसंपर्क जारी किया जा रहा है
शासकीय प्राथमिक पाठशाला अतरार विकासखंड पलेरा शिक्षण संस्था के शिक्षक श्री सुरेंद्र अहिरवार द्वारा शाला में पधारे अतिथि संतोष गंगेले कर्म योगी का स्वागत किया गया इस अवसर पर बच्चों में विभिन्न प्रकार की जानकारियों और संकल्प के साथ उत्तम ज्ञान विचारों से प्रभावित किया गया

error: Content is protected !!