राजभाषा हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का अधिकार मिलना चाहिए

पलेरा (टीकमगढ़) 14 सितंबर 2019 भारत के इतिहास में 14 सितंबर 1953 से भारत में हिंदी दिवस हिंदी के पुरोधा ब्यौहार श्री राजेंद्र सिन्हा वर्धा के जन्मदिन पर हिंदी दिवस मनाने का अवसर मिला है l हिंदी दिवस के लिए काका कालेकर मैथिलीशरण गुप्त हजारी लाल द्विवेदी महादेवी वर्मा सेठ गोविंद दास आदि साहित्यकारों कवियों लेखकों द्वारा हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने का प्रयास किया गया l लेकिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा कि मान्यता मिली l
आज भारत पूर्ण स्वतंत्रता और आजादी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा को सभी विभागों में कार्यालयों में प्रभावशाली बनाने हेतु हिंदी साहित्य से जुड़े सभी हिंदी प्रेमी मांग करते आ रहे हैं l लेकिन अभी हमारी हिंदी राजभाषा के रूप में ही मान्यता के साथ लागू है राष्ट्रीय भाषा का अधिकार नहीं मिल सका है जिस पर भारत सरकार को विचार और चिंतन करना चाहिए l उपरोक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी शासकीय हाई स्कूल गोना विकासखंड पलेरा में आयोजित हिंदी दिवस पर गोष्टी सम्मान समारोह में बोल रहे थे l
इस अवसर पर उन्होंने हिंदी के शिक्षक श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा जी एवं श्रीमती नेहा सुल्लेरे हिंदी शिक्षक का साहित्य सामग्री देकर सम्मान किया गया l शाला में हिंदी गोष्टी में भाग लेने वाली रानी विश्वकर्मा शिवानी नामदेव पलक राजा रिशु मिश्रा शिवाली अहिरवार पांचों बेटियों को पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया l शाला के शिक्षक श्री दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा मयंक वर्मा भूपेंद्र सिंह परमार श्रीमती चंद्र कुंवर प्रजापति नरेंद्र कुमार अहिरवार राम सिंह यादव उमंग मिश्रा शिक्षक गण द्वारा शाला में पधारे संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा हिंदी दिवस पर दिए गए विचारों की सराहना की शाला प्रमुख द्वारा आभार व्यक्त किया गया l
शासकीय माध्यमिक शाला अजोखर शिक्षण संस्था में भी हिंदी दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया गया ; साथ में बच्चों को हिंदी में अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने और हिंदी के बारे में सुलेख लिखने के बारे में समझाया गया l जिससे कि हमारी हिंदी मजबूत हो सके l इस साला के कुछ बच्चों ने हिंदी भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें उत्साहित किया गया l संस्था में पदस्थ शिक्षक श्री पन्नालाल अहिरवार श्री अनूप कुमार त्रिपाठी श्री राहुल रैकवार श्रीमती पूनम सचान द्वारा हिंदी दिवस पर शाला में समाजसेवी संतोष गंगेले द्वारा उपस्थित होकर बच्चों को विशेष जानकारी देकर विचारों से प्रभावित कर जागरूक कराने एवं बच्चों को प्रसन्न करने के लिए उनकी सराहना की गई

error: Content is protected !!