प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया

चलो आज कुछ अच्छा करते ग्रुप के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मैं मुख्य रूप से सहभागिता निभाने वाले सिपाही नगरपालिका के कर्मचारियों का जोरदार सम्मान उन्हें शॉल श्रीफल हार एवं मेडल पहनाकर किया उसके बाद उन्ही लोगों के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का केक काटा एवं एक जागरूकता का संदेश फैलाने हेतु सभी सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के साथ शहर में निकलकर सफाई की ।…चलो आज कुछ अच्छा करते है ग्रुप का यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करने का दायित्व सिर्फ इन्हीं कर्मचारियों का नहीं है जबकि सभी विदिशा के रहवासियों का भी है इसी संदेश के साथ उन कर्मचारियों का सम्मान किया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन ससमय , ईमानदारी एवं निरंतर सफाई कर किया …ग्रुप के राजकुमार शर्मा का कहना है यह सममान आज इनका हक़ का है। इन्होने सुबह 5 बजे उठते से ही अपने दायित्वो का निर्वाहन किया आज इन्ही की बदोलत हम एक स्वच्छ एवम स्वस्थ विदिशा की कल्पना कर सकते है। मे समस्त ग्रुप की ओर से आप विदिशा वासियो से अपील भी कर्ता हू की सभी लोग प्रधान मंत्री एवम महात्मा गांधी जी के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने हेतू अपनी गली मोहल्ले एवम विदिशा को साफ रखने मे सहयोग प्रधान करे। इसी तरह सफाई कर्मचारी यो ने भी इस सम्मान को पाकर खुद को बहुत गौरवान्वित पाया। एवम खुशी जाहिर की। ओर इसी तरह अपने हर दायित्व को निभाने के लिए प्रेरित करने पर ग्रुप का आभार माना…

error: Content is protected !!