समाजिक समरसता के साथ ग्राम बघौरा में आयाजित हुआ दषहरा मिलन समारोह

जैतपुर महोवा. जनपद महोवा के ग्राम पंचायत बघैारा ग्राम प्रधान श्रीमती राम कुमारी अहिरवार प्रधान प्रतिनिध रीतेष भारती के सहयोग से ग्राम बघौरा में बुन्देलखण्ड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्ष षिक्षा रत्न से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सामाजिक समरसता को प्रधानता देते हुए ग्राम के बरिष्ठ नागरिकों को दषहरा मिलन समारोह का आयोजन किया । इस प्रकार का आयोजन ग्राम में किसी सामाजिक समरसता को लेकर पहलीवार ऐसा हुआ ।
ग्राम बघौरा विकास खंड जैतपुर बेलाताल के सबसे बरिष्ठ बुर्जुग नागरिक श्री बैजनाथ कुषवाहा उम्र 106 बर्ष की अध्यक्षता में दषहरा मिलन अभिनंद स्वागत सम्मान समारोह का आयेाजन महान संत श्री बाल्यमीक जी जयंती पर किया गया । जिसमें सभी वर्ग के लोगों का आमंत्रित किया गया । ग्राम में इस प्रकार का यह पहला सामाजिक समरसता का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के तीन बससे बुर्जुग नागरिक बजैनाथ कुषवाहा उम्र 106 बर्ष छिदमिया अहिरवार उम्र 104 बर्ष सुकईया अहिरवार उम्र 103 बर्ष उपस्थित रहे । इसके साथ ही गुमान सिंह ठाकुर उम्र 88 बर्ष महेन्द्र सिंह परमार आयु 85 साल बृन्द्रावन बरार 85 साल कसिया बसोर 85 साल, पहलद्दी अहिरवार 82 साल छिद्दी साहू 82 साल, बाबू लाल अहिरवार 80 साल, महादेव प्रसाद यादव आयू 84 साल, ललन जू कोरी आयू 75 साल अमोल सिह यादव 75 साल, दलपत अहिरवार 76 साल, हनुमत यादव 75 साल, चनुआ अहिरवार 65 साल, श्रीमती ख्ुामनी अहिरवार 77 साल, भोला अहिरवार 68 साल, गन्से कुषवाहा 80 साल हरप्रसाद कुषवाहा 63 साल जैसे बुर्जुगों को पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । उनको तिलक लगाकर सममान कर गले मिलकर दषहरा की राम राम रीति रिवाज और परम्पराओं से दषहरा मिलन का आयोजन किया । समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सभी को मीठा खिलाया और आषीर्वाद लिया । प्रधान प्रतिनिघी रीतेष भारती से सभी बुजुर्गो का चरण बंदन कर आषीर्वाद लिया । इस प्रकार के सामाजिक समरसता के आयोजन के प्रति ग्राम प्रधान श्रीमती राम कुमारी अहिरवार प्रतिनिधी ने समाजसेवी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर बुन्देलखण्ड के लोक कवि ईष्वरी प्रसाद जी को याद किया गया उनके जीवन पर चर्चा की गई तथा उनकी चौकड़ियॉ और फॉगें गई गई

error: Content is protected !!