जन्मदिन अनोखे रूप में मनाया

आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के एक सदस्य अतुल शाह जी का जन्मदिन अनोखे रूप में मनाया वैसे तो जन्मदिन कई तरह से लोग मनाते हैं मगर यह जन्मदिन देखने लायक था इस जन्मदिन में ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर रेलवे स्टेशन के पास जाकर उन सभी बच्चों जिनके कोई अपने नहीं थे ऐसे असहाय बच्चों को ग्रुप के सदस्यों ने पहले नहलाया धुलाया फिर उन्हें नए कपड़े पहनाये और फिर अतुल शाह के साथ उन बच्चों ने भी मिलकर केक काटा …फिर ग्रुप के सदस्यों ने उन बच्चों को कई तरह के उपहार दिए… आज उन बच्चों के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी थी जिन बच्चों ने सिर्फ दुनिया में दूसरों का जन्मदिन बनते देखा …आज उनका जन्मदिन मन रहा था… जिन बच्चों को यह भी नहीं पता था आज तक कि उनका जन्मदिन कब है ऐसे कई बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया केक काटा उन्हें हार पहनाया ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक सवाल जी ने उन्हें तिलक किया उन्हें उपहार मिले आज उनको बहुत खुशी हुई ..उन बच्चों ने सभी ग्रुप को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एक बच्चे रमेश का कहना था कि हमें आज तक किसी ने कभी भी नहीं पूछा है हम स्टेशन पर ही रहते हैं आज पहली बार हमें लगा कि हमें लोग प्यार करते हैं आज हमें बहुत खुशी हो रही है हमारा जन्मदिन मनाया हमे माला पहनाई हमने केक काटा पहली बार हमें बहुत अच्छा लगा ..इसी तरह से सभी बच्चों की खुशियां उनके चेहरों पर साफ नजर आ रही थी…. ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया एवं ग्रुप द्वारा उनको स्कूल में दाखिला भी दिलाया जाएगा एवं बच्चों ने वादा भी किया है कि वह जरूर से जरूर दाखिला होने पर पड़ेंगे और स्कूल जाएंगे …

error: Content is protected !!