श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कटारे दंपत्ति ने नाप से सिलवाकर भेंट किए कपड़े

विदिषा 4 नवम्बर 2019/स्थानीय एसएटीआई के प्रोफेसर संजय कटारे एवं श्रीमती शोभा कटारे ने श्रीहरि वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को अपने परिजन समान सम्मान देते हुए उनके नाप एवं पसंद के कपड़े सिलवाकर भेंट किए। इन नए एवं पसंदीदा कपड़ों को पहनकर सारे बुजुर्ग अत्याधिक प्रसन्न हो उठे और उन्हें कटारे दंपत्ती में अपने बच्चो की छवि दिखाई दी। अनेक बुजुर्गाे के तो आंसू छलक पड़े। इस अवसर पर वृद्धाश्रम संचालक श्रीमती इंदिरा-वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि कटारे दंपत्ती ने अपने दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवी पिता स्वर्गीय केदारनाथ कटारे की सेवा परम्परा को आगे बढ़ाया है। आज की युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा देने वाला सेवा कार्य है। स्मरणीय है कि उनके पूज्य पिताश्री ने आश्रम में निवासरत बुजुर्गाे को निजता का बोध कराने और बुजुर्गाे को अपना निजी सामान रखने हेतु सर्व सुविधायुक्त 6 अलमारियां स्वयं भेंट की थी। इसके बाद समाज के अन्य सेवाभावियों ने भी बुजुर्गाे ने इस प्रकार की अलमारियां भेंट कीं और यह सिलसिला जारी है। उल्लेखनीय है कि कटारे दंपत्ती द्वारा यह लगातार तीसरा वर्ष है जब दीपावली के अवसर पर बुजुर्गाे को उनके नाप के नए कपड़े भेंट किए गए है।

error: Content is protected !!