बच्चे ने तोड़ी बाल्टी, टीचर ने लगाई पिटाई, छात्र की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक छात्र को उसके टीचरों ने इतना मारा कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। दस वर्ष के इस मासूम छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के सत्रह दिन बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

असलम जिले के पाथाखेड़ा के प्रेमनगर स्कूल में पड़ता था। असलम से स्कूल की एक बाल्टी टूट गई जिस पर शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद असलम ने आरोप लगाया था कि दो शिक्षकों ने उसको डंडों और लाठी से पीटा था जिसके कारण उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। असलम गरीब घर का था और उसके परिजन इलाज के लिए परेशान रहे। बैतूल के डॉक्टरों ने असलम को भोपाल रेफर कर दिया था जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया था। मंगलवार को असलम ने असलम की मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी शिक्षक बिरजू सोनारिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विजय राम भगत फरार है। पुलिस का कहना है कि शिक्षकों पर गंभीर चोट पहुंचाने और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!