नौगांव छतरपुर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शीतकालीन शिक्षण संस्थाओं में21 दिसम्बर से 1 सप्ताह का अवकाश घोषित करने के साथ ही कड़ाके की भीषण ठंड होने के कारण विद्यार्थी में खुशी और उल्लास भरा हुआ है। लेकिन आज बाल सभा शनिवार के दिन बुंदेलखंड के समाजसेवी आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित संतोष गंगेले कर्म गी द्वारा लगातार शिक्षा संस्कारों नैतिक शिक्षा नशा दुर्घटनाओं को लेकर के अपना जन जागरूकता अभियान मोटरसाइकिल से लगातार जारी किए हुए हैं .-
इसी क्रम में उन्होंने 21 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे सरस्वती ज्ञानोदय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नेगुवा विकासखंड नौगांव स्कूल संचालक समाजसेवी श्री श्यामसुंदर अर्जरिया के प्रयास से साला में अवकाश के दिनों में शिक्षा कैसे ग्रहण करें इस विषय को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन आयोजित किया गया l
विद्यालय के बेटियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात प्रधानाचार्य श्री विवेक पाराशर द्वारा सर्वप्रथम अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l अतिथि द्वारा बेटियों का पद पूजन स्वागत सम्मान किया गया सभी शिक्षकों को पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया विद्यालय में पढ़ने वाले 21 छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी मैं सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें परीक्षा संबंधित जानकारी के साथ शिक्षाप्रद पुस्तकें भेंट की गई इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले ने समय के सदुपयोग और परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार ज्ञानवर्धक शिक्षा व संस्कारों की जानकारी दी गई l जीवन में समय के महत्व को समझाते हुए शिक्षा संस्कारो नैतिक शिक्षा नशा यातायात नियमो की जानकारी देकर देश सेवा राष्ट्र प्रेम के वारे में समझाया।
शिक्षक श्रवण रावत एलपी शर्मा डीएल नामदेव मुन्नीलाल अनुरागी अनिल रावत पुष्पेंद्र कुशवाहा शिक्षिकाएं श्रीमती किरण सोनी मनीषा पाठक कुमारी गोल्डी द्विवेदी कुमारी शिखा द्विवेदी सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग करते हुए परीक्षा की तैयारी कर उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने पर बल दिया स्कूल संचालक श्री श्याम सुंदर श्यामसुंदर अर्जरिया द्वारा समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कहा कि आज भी समाज में ऐसे निस्वार्थ परोपकारी जीवन जीने वाले व्यक्ति भारत माता के लिए समाज और राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करके काम करने में लगे हैं ऐसे महापुरुष के लिए साला परिवार उनका आभार व्यक्त करती है