व्यायाम एवं योगा सिखाया गया

बीकानेर, 21 दिसम्बर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन समन्वयक डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया की सुबह के सत्र में व्यायाम एवं योगा सिखाया गया। स्वयं सेवको ने डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ.संदीप यादव डॉ. महेन्द्र ंिसंह एवं ओमप्रकाश के निर्देशन में सागर गांव की पंचायत एवं बैक परिसर में श्रम दान किया। बैंक शाखा प्रबन्धक सत्यवीर सिंह यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर अवसर पर व्याख्यान दिया। ़शाम के सत्र में यू.सी.ई.टी की मैनेजमैंट की प्रोफेसर डॉ. हेम आहुजा ने प्रबंधन के गुण सिखाए अन्त में अजय बारूपाल स्वंय सेवक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

error: Content is protected !!