नशा करने बाले व्यक्ति का परिवार और समाज से कोई रिश्ता नहीं रहजाता है

नौगांव [छतरपुर ] 21 जनवरी 20 -महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करारागंज थाना अलीपुरा जनपद नौगावं में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जिसमे तहसीलदार श्री वी पी सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अभियान में ग्राम सरपंच श्री कैलाश प्रजापति सचिव श्री रामराजा यादव लोक स्वास्थ्य नल विभाग के सहायक यंत्री अंजीत मंसूरी टी डी अहिरवार उपयंत्री के अलावा सैकड़ो नागरिको ने इसमें अपनी सहभागिता का निर्वाहन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशा और दहेज़ साथ में बेटिओ की सुरक्षा -रक्षा के बारे में बताया गया. है स्कूल करारागंज में विद्यार्थीओ को शिक्षा संस्कारो और परीक्षा आदि की जानकारी भी दी गई।
नौगावं तहसीलदार श्री वी पी सिंह ने कहा की नशा करने बाले व्यक्ति का परिवार और समाज से कोई रिश्ता नहीं रहजाता है। इसलिए नशा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा की नशा से प्रत्येक नागरिक को बचना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के परोपकारी जीवन और त्याग की सराहना करते हुए उन्हें मिलने बाले राष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनायें की गई। इस आयोजन के बाद क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज दीक्षित जी ने 14 . 27 लाख रुपया की जल प्रदाय योजना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का इसी ग्राम में शुभारम्भ किया।

error: Content is protected !!