सच्चा दोस्त समूह सीईओ के जन्मदिन पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा

सहयोगी संस्थान व मीडिया कर्मियों को भी मिलेगा बीमा का लाभ – सचिन कासलीवाल
मात्र 800/- में 60000/- का होस्पी कैश बीमा, हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 2000/- प्रतिदिन का फिक्स क्लेम राशि – विशाल जैन

इंदौर /उज्जैन / सिलीगुड़ी / दार्जीलिंग : सच्चा दोस्त न्यूज़ एंटरटेनमेंट ओपीसी प्रायवेट लिमिटेड के सीईओ विनायक अशोक लुनिया ने अपने जन्मदिन पर ग्राहकों के लिए होस्पि कैश बीमा योजना लेकर आये है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कंपनी के डायरेक्ट विशाल जैन सिलीगुड़ी व डायरेक्टर आदित्य नारायण बैनर्जी कोलकाता ने बताया कि सच्चा दोस्त समूह अपने ग्राहकों को रेलिगेयर हेल्थ इन्श्योरेंस के साथ मिलकर हॉस्पिटल कैश बीमा किफायती दामो में उपलब्ध करवाएगा।
श्री जैन ने होस्पि कैश बीमा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमा मेडिक्लेम से बिल्कुल अलग है एवं मेडीक्लेम के साथ भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इस बीमा की खासियत यह है कि अगर कोई हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो उसे 60 हजार का बीमा होने पर 2000/- प्रतिदिन का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा मरीज या उसके परिजन को किया जाएगा। यह बीमा मरीज को मेडिक्लेम होने के बावजूद अन्य खर्चो (जैसे – आवागमन, बाहरी दवाइयां, मेडिक्लेम में शामिल ना होने वाले खर्चों व फल फ्रूट एवं हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण होने वाले आय पर असर को कम करने में सहयोग प्रदान करता है) के भार से बचाता है।
श्री बैनर्जी ने बताया कि उक्त योजना हमारे समस्त सम्मानीय ग्राहकों व सदस्यों के साथ सच्चा दोस्त समूह से जुड़े मीडिया संगठनों व देश भर में कार्यरत मीडियाकर्मियों को भी लाभान्वित करेगी।

श्री जैन ने बताया कि यह योजना 18 से 70 वर्ष एवं 70 से अधिक आयु के गणमान्यों के लिए रहेगी वहीं 70 वर्ष से अधिक गणमान्यों को भी योजना में शामिल किया जायेगा. इसमें पुरानी बीमारी के लिए मात्र एक वर्ष का प्रतीक्षा समय रहेगा।

देशभर के मीडियकर्मियों को भी मिलेगा लाभ – डॉ. कासलीवाल
आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. सचिन कासलीवाल ने सच्चा दोस्त समूह द्वारा संचालित होस्पी कैश बीमा का लाभ देश भर के मीडिया कर्मियों को भी मिलने का दवा किया है डॉ. कासलीवाल के अनुसार सच्चा दोस्त समूह एवं मीडिया संगठन मिल कर समस्त मीडियकर्मियों को इस योजना का लाभ प्रदान करवाएगी.

Plan 1 Details:-

Particulars Description
SumInsured(SI) inRs. 60K
Covertype Individual
EligibleRelationship Self
EntryAge –Min Asan Adult 18 Years,
EntryAge –Max Asan Adult 70 Years,
ExitAge Life Long*
Heath Check-up NO,Good health declaration basis
PolicyTenure 1 Year
Claims Pay-out Re-imbursement
Claims Servicing In–house
Benefits Hospitalization expenses
In- patientcare UP to SI

WaitPeriods

Initial Wait Period 30Days (except for Injuries/ Accident)
Name dailments 12months
Pre-existing Diseases 12months
Sub Limit :-
Daily Cash :- 2000/- per day for suminsured 60k after 1 day डेडक्टिबले
—————————————–
Plan 2 Details:-
Particulars Description
SumInsured(SI) inRs. 60K
Covertype Individual
EligibleRelationship Self
EntryAge –Min Asan Adult Above 70 Years,
ExitAge Life Long*
Heath Check-up NO, Good health declaration basis
PolicyTenure 1 Year
Claims Pay-out Re-imbursement
Claims Servicing In–house
Benefits Hospitalization expenses
In- patientcare UP to SI

WaitPeriods

Initial Wait Period 30Days (except for Injuries/ Accident)
Name dailments 12months
Pre-existing Diseases 12months
Sub Limit :-
Daily Cash :- 2000/- per day for suminsured 60k after 1 day deductible
———————–
Final Premium Rates in INR (Including GST):

Individual
Age Band / SumInsured 60000/-
18 Years to 70 Years – 800/-
Above 70 Years* 1040/-
—————————
एप्लीकेशन फॉर्म
http://www.sachchadost.in/4823-2

error: Content is protected !!