वयस्क मताधिकार के संबैधानिक अधिकार की याद दिलाना मतदाता दिवस

नौगॉव – दसवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को नगर पालिका नौगॉव प्रॉगण में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेषानुसार दसवें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि समाजसेवी सेवा निवृत प्रार्चाय डॉ एल एन रावत बिषिष्ट अतिथि डी डी तिवारी जगदीष अग्रवाल संतोष गंगेले कर्मयोगी, पत्रकार राजीव तिवारी, कलीम खान तथा निर्वाचन अधिकारी श्री बी पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस आयेाजन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी सहायक इंजी0 एल एन तिवारी सब इंजी0 पुनीत तिवारी ने इस आयेाजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की । इस अवसर पर नगर नौगॉव के सभी 20 वार्डो के बीएलओ आमजन उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथिओं ने अपने अपने विचार रखें ं ण्
इस अवसर पर संतोष गंगेले कर्मयोगी ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेष का वाचन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ एल एन रावत ने अपने विचार रखने हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को दिए गए वयस्क मताधिकार के संबैधानिक अधिकार की याद दिलाना मतदाता दिवस । इस अवसर पर उन्हे सभी का संकल्प ष्षपथ दिलाई । आयोजन की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार श्री बीपी सिंह ने मतदाता और मतदान के विधि को समझाया । सब इंजी0 पुनीत त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!