अलीगढ। जाने-माने स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी की फोटो प्रदर्शनी अनेकता में एकता का आयोजन 6 फरवरी को अलीगढ़ के मंडला मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी द्वारा किया गया वही आज गैलरी को देखने से रोक नहीं पा रहे हैं अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत आज प्रदर्शनी का भ्रमण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि मनोज अलीगढ़ी के चित्र जीवन के विविध आयामों को सजीव चित्रात्मक ढंग से प्रस्तुत करते हैं कहते हैं कि कभी कभी एक चित्र उन संपूर्ण भावों को व्यक्त करता है जिन्हें एक पुस्तक भी बयां नहीं कर सकती मनोज के चित्र कहावत को चरितार्थ करते हैं ईश्वर से कामना है कि यह अपनी इस कला के माध्यम से दुनिया में विविध रंग भरते रहे इस मौके पर राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के सक्रिय सदस्य मोबीन खान, मतीन भाई, जयपाल सिंह, सुशील शर्मा, नीरज सिंह, प्रदीप शर्मा, भानु प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रविंद्र महेशचंद्र राजपूत विश्वनाथ आदि शिक्षक गण मौजूद रहे यह फोटो प्रदर्शनी 22 फरवरी तक रहेगी बताते चलें कि इससे पूर्व राष्ट्रीय सर्वोपरि, राष्ट्र के प्रहरी आदि प्रदर्शन पूर्व मे लगाती रहे हे।
