नौगांव नगर की आम जनता और मीडिया का आभार व्यक्त किया

प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर की तारीफ – *सागर रेंज आईजी अनिल शर्मा।*

छतरपुर 6 अप्रैल 2020 गत दिवस कानून का पालन एवं शांति सुरक्षा जनमानस के बीच सागर संभाग के भ्रमण पर निकले सागर रेंज के आईजी श्री अनुज शर्मा द्वारा लॉक डाउन के चलते नौगांव थाने व गर्रोली चौकी का किया मौका मुआयना।लॉग डाउन के दौरान तैनात पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला। उन्होंने नौगांव नगर की आम जनता एवं मीडिया पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन व्यक्ति परिवार समाज और राष्ट्र के लिए आवश्यक है यहां पर सभी नागरिक बुद्धि भी समझदार हैं और शासन प्रशासन का सहयोग करते हैं उन्होंने मीडिया के जमकर तारीफ की और कहा कि मीडिया जनता व प्रशासन के बीच अच्छा काम कर रही है इस अवसर पर सागर रेंज के आईजी श्री अनिल शर्मा जी ने नौगांव नगर निरीक्षक बीएन शर्मा एसडीओपी श्री बघेल साहब एसडीएम श्री बीवी गंगेले तहसीलदार श्री बी पी सिंह एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया

सागर रेंज के आईजी श्री अनिल शर्मा ने *नौगांव के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी से भेंट* करते हुए कहा कि नौगांव नगर सुंदर और स्वस्थ रहें सभी लोग मिलकर के नौगांव में महामारी से बचें लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील और लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को घर में रहने को कहा और शासन के द्वारा जिस समय सीमा पर बाजार को खोलने के आदेश दिए हैं सभी लोग उसका पालन करे दुकानों पर जाकर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें वहीं उन्होंने पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए जिला छतरपुर से उनके लिए माक्स सैनिटाइजर और अन्य व्यवस्थाएं भी की जाने की बात कही

आई जी अनिल शर्मा का कहना है सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें जो भी व्यक्ति इस प्रकार की पोस्ट डालेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस और प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें।

मौके पर मौजूद रहे एसडीएम बीवी गंगेले , एसडीओपी श्री नाथ सिंह बघेल , तहसीलदार बीपी सिंह , थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा , गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री आला अधिकारी रहे मौजूद

नौगांव नगर के सक्रिय पत्रकार श्री कपिल मिश्रा सावन दीक्षित पवन चौबे जी शिवम साहू जी लोकेंद्र मिश्रा जी सहित विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने प्रश्नोत्तर किए जिनका जवाब पुलिस अधिकारी द्वारा दिया गया l

नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने सब्जी मंडी का लिया जायजा
नौगांव नगर पालिका अधिकारी श्री बसंत चतुर्वेदी द्वारा अपने टीम के साथ नौगांव सब्जी मंडी मेला ग्राउंड एवं नगर का भ्रमण किया आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए लॉक डाउन का पालन कराने अपील और निर्देश दिए जनमानस में नियमों का पालन करने का संदेश दिया इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने भारत सरकार प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के नियमों को जनमानस में बताया और सावधानी से जीवन जीने पर हजारों नागरिकों के बीच अपना जन जागरण चलाया पुलिस का विशेष सहयोग रहा

error: Content is protected !!