कीर्ति को लगता है कि दर्शक भारी-भरकम किरदारों को देखकर ऊब गये हैं

मुझे ऐसा लगता है कि किसी शो की इस खूबसूरती इस बात में है कि उसे देखने वाले को वह कितना आम नज़र आता है। यह लोगों के साथ होता है या लोगों के साथ हो सकता है। वह चीज दुनिया से परे नहीं लगनी चाहिये। मुझे किरदारों की कश्‍मकश पसंद आयी। मुझे ऐसा लगता है कि लोग परदे पर भारी-भरकम किरदारों और ऐसे किरदारों को देखकर ऊब गये हैं जो परफेक्‍ट या बिना किसी दोष के नज़र आयें। मुझे लगता है कि लोग ऐसी चीजें देखना चाहते हैं जो ज्‍यादा वास्‍तविक लगे। लाचारगी, खामियां, वो अपूर्णता, मुझे ऐसा लगता है कि ‘फोर मोर शॉट्स!’’ में ये सारी चीजें काफी हैं।
अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्‍लीज!’ का दूसरा सीजन 17 अप्रैल, 2020 को प्राइम वीडियो पर भारत तथा दुनिया भर के 200 देशों तथा क्षेत्रों में लॉन्‍च होगा।

error: Content is protected !!