दरोगा पति के हत्यारों का एनकाउंटर चाहती है पत्नी

अमृतसर बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर जान गंवाने वाले पंजाब पुलिस के एएसआइ रविंदर पाल सिंह की पत्नी परमजीत कौर हत्यारों का एनकाउंटर चाहती हैं। वह कहती हैं कि पुलिस बल को मेरे पति के हत्यारों को एनकाउंटर में मार गिराना चाहिए था। जिस प्रकार मेरे पति को गोलियों से छलनी किया गया, उसी तरह पुलिस को अपने साथी की हत्या का बदला भी लेना चाहिए था।

परमजीत कौर ने कहा, मैंने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को कहा है कि मेरा पूरा परिवार खून के आसू रो रहा है, लेकिन अस्पताल में भर्ती कराए गए हत्यारोपी राणा व उसके साथियों के चेहरों पर कोई शिकन नहीं है। सभी अस्पताल में मौज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए। उनके पति ने सदैव ईमानदारी से नौकरी की। परमजीत ने आशका प्रकट की है कि उनके पति की हत्या करने के बाद हत्यारे उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकते है। परिवार की जान को खतरा है। परिवार ने बादल से यह भी शिकायत की है कि थाना छेहरटा के एसएचओ अश्‌िर्र्वनी कुमार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाए। मालूम हो कि एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!