भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति हरियाणा द्वारा छठे शिक्षा सेमिनार का आयोजन

भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति हरियाणा द्वारा छठे शिक्षा सेमिनार का आयोजन वाल्मीकि भवन सिरस गढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर आशावंत गुप्ता डायरेक्टर अंबाला इंजीनियरिंग कॉलेज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि श्री मोहनलाल बग्गन सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के महासचिव मोहनलाल परोचा की! जबकि मंच संचालन डॉक्टर चमनलाल ने किया! समिति के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि अंबाला सहित यमुनानगर कुरुक्षेत्र पंचकूला से लगभग 300 बच्चों ने शिक्षा सेमिनार में भाग लिया बच्चों के साथ अभिभावक भी भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे जिनमें से प्रथम श्रेणी व मैरिट में स्थान हासिल करने वाले 70 बच्चों को समिति द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिला अंबाला व कुरुक्षेत्र से दसवीं कक्षा में प्रथम आने वाली महक व कोमल ने भी सेमिनार में भाग लिया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सुरेंद्र गोरी डॉक्टर सुभाष कांगड़ा बंटू राम लेक्चरर ,एडवोकेट ऋषि दत्त सागर व रजनी तथा डॉ कृष्ण कुमार सिविल सर्जन ने बच्चों को आगामी कक्षाओं में दाखिला लेने हेतु विभिन्न कोर्सों एवं विषयों के चयन संबंधी जानकारी देकर मार्गदर्शन किया इस अवसर पर सोमनाथ शैलेंद्र कुमार रिंकू मचल सतीश कुमार गौरव कुमार जरनैल सिंह हरपाल सिंह प्रदीप कुमार यशपाल सुरेंद्र कुमार संदीप कुमार सुभाष चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे.
यमुनानगर कुरुक्षेत्र पंचकूला से लगभग 300 बच्चों ने शिक्षा सेमिनार में भाग लिया. बच्चों के साथ अभिभावक भी भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल रहे . सैमीनार का अनोखा व सफल प्रयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने में पहल कर रहा है. इस विशेष कार्यक्रम में , आगे दाख़िला लेने के लिए विभिन्न कोर्स व विषयों का चयन होता रहा. भागीदारी लेने वाले अनेक मध्यवर्गीय विध्यार्थी भी रहे. लगा जैसे बाबा साहेब का शिक्षा प्रदान करने का सपना संपूर्णता हासिल कर रहा हो. आने वाले कल में और अनेक नए प्रस्ताव लेकर ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे जहाँ बच्चों की प्रगति की नयी राहों के द्वार खुलने की सम्भावना बनी रहेगी.

कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर चमनलाल , द्वारा भेजी गई इस रिपोर्ट ने हमारे आने वाले कल के चिराग़ रौशन बनाए रखने के उम्मीद की लौ रौशन की है. शुभेच्छा के साथ

देवी नागरानी

error: Content is protected !!