गुजरात चुनाव: प्रतिष्ठा की लड़ाई

गुजरात विधानसभा चुनाव के बृहस्पतिवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान में वैसे तो सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन भाजपा के बागी केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जेपीपी) ने त्रिकोणीय मुकाबले का माहौल बना दिया है। गुजरात का यह चुनाव इस मायने में अहम है, क्योंकि इसके नतीजे राष्ट्रीय राजनीति की सियासी तपिश को बढ़ाएंगे और मोदी के भविष्य के साथ भारतीय राजनीति की दिशा का निर्धारण करेंगे। शायद इसीलिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले बार की तुलना में इस बार अधिक सीटों से जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजनीति पर उभरने की राह देख रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, करीब दो दशक से प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस सीटें बढ़ाकर सम्मानजनक स्थिति पाने की कवायद में जुटी है। 182 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में मतदान होगा। प्रभावी पटेल समुदाय को प्रभावित कर केशूभाई पटेल भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर अपने सियासी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं :

सीटें : 87

जिले : 15

प्रत्याशी : 846 (इनमें 46 महिलाएं शामिल)

मतदाता : 3.80 करोड़ (1.81 करोड़ महिलाएं शामिल)

पोलिंग केंद्र : 44,579

ईवीएम : 44,579

सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र : कामराज (304,621)

सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र : कारंज (144,161)

सबसे अधिक प्रत्याशियों वाला निर्वाचन क्षेत्र : लिंबायत (20)

दलगत प्रत्याशी : पार्टी, प्रत्याशी

भाजपा, 87

कांग्रेस, 84

गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी), 83

बसपा, 79

निर्दलीय, 383

अन्य, 130

आपराधिक छवि :

गैरसरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) ने पहले चरण के 482 प्रत्याशियों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया है। विश्लेषण के मुताबिक 104 प्रत्याशी (22 प्रतिशत) ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं।

– इनमें से 46 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं

– लगभग सभी दलों ने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है

आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की दलगत स्थिति :

पार्टी, प्रत्याशी, प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले, प्रतिशत, प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले, प्रतिशत

भाजपा, 87, 22, 25, 9, 10

कांग्रेस, 83, 27, 33, 8, 10

जीपीपी, 83, 21, 25, 11, 13

टॉप 5 दागी प्रत्याशी :

प्रत्याशी, जिला, निर्वाचन क्षेत्र, पार्टी, केस

1. छोटूभाई अमरसिंह वासव, भरूच, झगड़िया, जदयू, हत्या, डकैती, चोरी समेत 28 मामले

2. महेशभाई छोटूभाई वासव, नर्मदा, देदियापाड़ा, जदयू, हत्या, चोरी, डकैती समेत 24 मामले

3. प्रवीण सिंह समत सिंह सोलंकी, सुरेंद्रनगर, लिंबडी, जीपीपी, हत्या और हत्या के प्रयास के दो मामले

4. भारतभाई द्वारकादास ढोकाई, जामनगर, द्वारका, जेडीयू, हत्या का एक मामला

5. अल्ताफ गफूरभाई पटेल, भरूच, वागरा, जदयू, हत्या के प्रयास समेत नौ मामले

प्रत्याशियों की संपत्तियां :

– एडीआर ने 482 प्रत्याशियों की संपत्ति का विश्लेषण करने के बाद पाया कि इनमें से 30 प्रतिशत करोड़पति हैं। 2007 के चुनाव में 21 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी थे

– छह करोड़पति प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपने पैनकार्ड का जिक्र नहीं किया है

करोड़पति प्रत्याशियों की दलगत स्थिति :

पार्टी, प्रत्याशी, करोड़पति, प्रतिशत

भाजपा, 87, 60, 69

कांग्रेस, 83, 53, 64

जीपीपी, 83, 23, 28

दलवार प्रत्याशियों की औसत संपत्ति :

पार्टी, औसत संपत्ति (रुपये में)

भाजपा, 4 करोड़

कांग्रेस, 6 करोड़

जीपीपी, 1 करोड़

टॉप 5 अमीर प्रत्याशी :

प्रत्याशी, जिला, निर्वाचन क्षेत्र, पार्टी, संपत्ति (रुपये में)

1. इंद्रानिल संजयभाई राजगुरु, राजकोट, राजकोट पूर्व, कांग्रेस, 122 करोड़

2. जवाहरभाई पेठालालजीभाई चावड़ा, जूनागढ़, मनवादर, कांग्रेस, 82 करोड़

3. राजाभाई पर्बतभाई परमार, जूनागढ़, सोमनाथ, बसपा, 40 करोड़

4. परषोत्तमभाई उद्ववजीभाई सोलंकी, भावनगर, भावनगर ग्रामीण, भाजपा, 37 करोड़

5. हीराभाई उद्ववजीभाई सोलंकी, अमरेली, राजुला, भाजपा, 34 करोड़

टॉप 5 गरीब प्रत्याशी :

प्रत्याशी, जिला, निर्वाचन क्षेत्र, पार्टी, संपत्ति (रुपये में)

1. मिनेशभाई मगनभाई पटेल, वलसाड, वलसाड, जीपीपी, 0

2. बिसमिल्ला अब्दुलखान पठान, राजकोट, राजकोट दक्षिण, निर्दलीय, एक हजार

3. दिनेशभाई गुलाबभाई पवार, डांग, डांग, जदयू, एक हजार

4. लालाजीभाई कड़ाभाई पढि़यार, जामनगर, कलवाड, आरपीआइ, छह हजार

5. नरेंद्र चनाभाई परमार, जामनगर, जामनगर दक्षिण, निर्दलीय, 10 हजार

सियासी समीकरण :

सौराष्ट्र में लेउवा पटेल जाति का वर्चस्व है। इसके नेता नरेश पटेल ने केशूभाई पटेल का समर्थन कर दिया है। नतीजतन परंपरागत भाजपा को समर्थन देने वाला यह वोट बैंक नरेंद्र मोदी के लिए चुनौती बन गया है।

दक्षिणी गुजरात में कोली पटेल प्रभावी है। 2002 और 2007 के चुनाव में इसने भाजपा को समर्थन दिया था। इस बार केशूभाई के कारण भाजपा को नुकसान होने की आशंका है

प्रमुख प्रत्याशी :

पोरबंदर : अर्जुन मोधवाडिया (कांग्रेस) बनाम बाबू बोखीरिया (भाजपा)

गोंडल : गोर्धन जड़ाफिया (जीपीपी) बनाम जयराजसिंह जडेजा (भाजपा)

विसवदर : केशूभाई पटेल (जीपीपी) बनाम कनुभाई भलाला (भाजपा)

भावनगर (ग्रामीण) : शक्तिसिंह गोहिल (कांग्रेस) बनाम पुरुषोत्तम सोलंकी (भाजपा)

धोरजी : विट्ठल रडाडिया (कांग्रेस)

बनाम हरिभाई पटेल (भाजपा)

2007 विधानसभा चुनाव : कुल सीटें (182)

पार्टी, सीटें

भाजपा, 117

कांग्रेस, 59

अन्य, 6

सौराष्ट्र (2007): सीटें (52)

भाजपा : 38

कांग्रेस : 13

अन्य : 1

दक्षिणी गुजरात (2007) : सीटें (29)

पार्टी, सीटें

भाजपा, 10

कांग्रेस, 8

अन्य, 1

error: Content is protected !!