एक मात्र कलेक्टर जिन्होंने गोधन की पुकार सुनी

चार सौ नब्बे पशु शिविरों के माध्यम से साठ हजार गोधन का सरंक्षण

जैसलमेर राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी राजस्थान के आपदाग्रस्त जिलों में
आपदाग्रस्त पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए आपदा प्रबंध के तहत
पशु शिविर खोलने की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की थी ,जैसलमेर के
रेगिस्तानी सीमावर्ती गाँवो में अकाल मौत की भेंट चढ़ रहे गोधन को जीवनदान
देने में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जो तत्परता दिखाई वो सबके लिए मिशाल
बन गयी ,क्यूंकि राजस्थान के किसी भी जिले में राज्य सरकार के स्वीकृति
के बावजूद पशु शिविर खुलना तो दूर प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई इधर
जैसलमेर के ऊर्जावान कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायतो से
पटवारी ,उप खंड अधिकारियो से रिपोरेट मंगवा कर जिले के जरूरतमंद इलाको
में करतीब चार सौ नब्बे पशु शिविरों के माध्यम से करीब साठ हजार पशुओ के
लिए चारे पानी और पशु आहार का प्रबंध करने कीस्वीकृतियां जारी कर दी
,अमुमन हर साल ग्रामीणों द्वारा पशु शिविर खुलवाने के लिए धरने प्रदर्शन
किये जाते हे इसके बावजूद पषु शिविर नहीं खुल पाते थे मगर जिला कलेक्टर
नामित मेहता के द्वारा गोधन के सरंक्षण के लिए ततपरता बरती गयी ,भीषण
गर्मी के चलते पाकिस्तान की सीमा से जुड़े दूरस्थ गाँवो में चारे पानी के
आभाव में पशुओ की बदतर स्थति हो रही थी ,जिला कलेक्टर ने ततपरता बरतते
हुए अपने अधीनस्थ सत्रह प्रशासनिक अधिकारियो को ग्रामीण इलाको में भेज
पशुओ की वास्तविक स्थति और पशु शिविरों की आवश्यकता की धरातल रिपोर्ट
मांगी थी ,सत्रह अधिकारियो के द्वारा ग्रामीण इलाको की रिपोर्ट जिला
कलेक्टर को सुपुर्द जिले में पशुओ के लिए पशु शिविर स्वीकृत कर दिए
,जबकि पड़सी जिले बारमेर जंहा पशु शिविरों की सर्वाधिक जरूरत हैं पशु
शिविर खुलना तो दूर प्रक्रिया भी शुरू नहीं कर पाए,ग्रामीण इलाको में
जिला कल;एकत्र की सकारात्मक कार्यशैली और के सरंक्षण के लिए शिविर खोलने
की प्रशंसा हो रही हैं

प्रति वर्ष गर्मियों के मौसम में चारे पानी की कमी होने पर हम लोगो को
पशु शुइवर शुरू कराने के लिए जिला मुख्यालय पर जाकर नेताओ और अधिकारीयों
से मिन्नते करने के साथ धरने प्रदर्शन करने पड़ते थे , बावजूद शिविर नहीं
खुल पते ,यह पहला अवसर हे की ग्रामीणों की मांग के बिना जिला कलेक्टर
नमित मेहता ने ग्रामीण इलाको में पशुओ की वास्तु स्थति की रिपोर्ट मनवा
पशु शिविर खोल दिए ,धन्य हे कलेक्टर के मात पिता , शम्भु सिंह भाटी
ग्रामीण

राज्य सरकार ने जिले में भीषण गर्मी और चारे आभाव देखते हुए पशु शिविर
खोलने की स्वीकृतियां जारी की थी ,जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाको से
ग्रुप रिपोेर्ट प्रशासनिक अधिकारियो से मंगवाकर पशु शिविर स्वीकृत कर दिए
,चार सौ नब्बे शिविरों में करीब साठ हजार छोटे बड़े गोवंश का सरंक्षण हो
रहा हैं नामित मेहता ,जिला कलेक्टर जैसलमेर

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!