*कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा 20* से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मान पत्रों से सम्मानित किया

*बुंदेलखंड* 21 जून 2020 / – भारत देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बीमारी को लेकर के भारत सरकार और प्रदेश सरकार लगातार जनमानस की जीवन बचाने के लिए लगी हुई है वहीं पर बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा का उपाधि से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी फरवरी 2020 से बुंदेलखंड के ह्रदय स्थली छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी उत्तर प्रदेश के महोबा हमीरपुर झांसी ललितपुर 8 जिलों में मोटरसाइकिल से लगातार कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए माइक लेकर निजी धन खर्च करके जन जागरुक करते आ रहे हैं साथ ही कोरोना महामारी अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारियों पुलिस कर्मचारियों स्वच्छता मीडिया बंधुओं एवं समाजसेवियों का लगातार पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनके मनोबल बढ़ाने में लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं l
लगातार भारत देश में विभिन्न राज्यों में अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं l
कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा सम्मान राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास दिल्ली के अध्यक्ष डॉटर राकेश मिश्रा जी सचिव श्रीमती आशा रावत जो कि कस्बा गांव के रहने वाले हैं उन्होंने सर्वप्रथम उनके सामाजिक कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करके उन्हें सम्मान दिया है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री राजेंद्र नाथ त्रिपाठी मध्य प्रदेश प्रभारी श्री केडी सोनाकिया डीएसपी विश्व ब्राह्मण महासभा परिषद दिल्ली क्राइम कंट्रोल समिति राष्ट्रीय दिल्ली भारत विकास संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राठौर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गर्ग अनोखी आवाज नई दिल्ली नोएडा राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका आज का प्रहरी श्री संतोष दुबे नोएडा उत्तर प्रदेश दैनिक जबलपुर दर्पण के संपादक श्री अनिल सेन द्वारा कर्मवीर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया इसी प्रकार अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल युवा संगठन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेवाड़ा जोधपुर राजस्थान मीडिया हाउस इंदौर के संपादक श्री रवि यादव अगर सोच समाचार पत्र सीहोर भोपाल के संपादक श्री आशीष गुप्ता युवा अधिकार मिशन सुखी खबर न्यू दिल्ली के संपादक एवं पुलिसवाला पत्रिका न्यूज़ चैनल भोपाल अखंड भारत न्यूज़ न्यू दिल्ली अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद गाजियाबाद तथा खबर 29 भोपाल के संपादक द्वारा पुणे कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है स्थानीय और क्षेत्रीय सामाजिक संस्थाओं समाजसेवियों द्वारा उन्हें लगातार समाज सेवा करने के लिए जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है महोबा जनपद मुख्यालय में संपन्न हुए प्रांतीय स्तर के दो पत्रकार सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया

समाजसेवी कर्म योगी संतोष गंगेले जी ने प्रदेश भ्रमण पर निकल कर जगह -जगह संगठन के कमेटियां गठित ही। पहला गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश का सम्मेलन सी फॉर होटल छतरपुर में 26 अक्टूबर 2013 को श्री आलोक चतुर्वेदी के सहयोग से हुआ जिसमे 21 सामाजिक नागरिको ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो ,अधिकारियो , पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दूसरा सम्मेलन 23 फरबरी 2014 जीरापुर राजगढ़ में हुआ। प्रांतीय सम्मलेन 26 अक्टूबर 2014 को गाँधी भवन भोपाल में आयोजित हुआ। तीसरा सम्मेलन 25 अक्टूबर 2015 को विदिशा में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के मंत्री श्री रामपाल सिंह जी ने इस अवसर पर बेव साईट का शुभारंभ किया तथा प्रदेश के एक समाजसेवा के लिए सम्मानित किया। सागर ,विदिशा ,सिहोर ,इंदौर,उज्जैन ,देवास ,शाजापुर ,आगर -मालवा ,नलखेड़ा ,खिलचीपुर ,सिरोंज विदिशा गंजबासोदा ,हरदा , बंडा ,मुंगावली अशोकनगर , चंदेरी , टीकमगढ़ ,ग्वालियर ,मुरैना ,शिवपुरी ,गुना , राजगढ़ ब्यावरा ,पचोर , मंडीदीप भोपाल में 10 दिसम्बर 2015 को आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के पत्रकारों और आम जन की समस्याओ को लेकर प्रदेश सरकार को सैकड़ो पत्र लिख कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

श्री संतोष गंगेले जी का -बुंदेलखंड पत्रकार गौरव सम्मान 1 जुलाई 2014 को आजाद भवन दिल्ली में सम्मानित किया गया. . 31 मई 2015 को चंद्र लेख होटल मथुरा में प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। 7 मार्च 2015 को विदिशा जिला कलेक्टर ने सर्किट हॉउस में समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। 5 सितंबर 2015 को गंजबासोदा विदिशा में सम्मानित किया। 12 सितम्बर 2015 को इंदौर में सम्मानित किया गया। 13 दिसम्बर 2015 को मानस भवन जबलपुर में समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। राजस्थान के बसवा जिला दौसा में राष्ट्रीय पत्रकार 9 जनवरी 2017 को पत्रकारिता और देश सेवा के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने सम्मानित किया तथा समाजसेवा के लिए धन्यवाद पत्र भेजा। 30 मई 2018 को उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ द्वारा महोबा में पत्रकारिता एवं समाज सेवा सम्मान सम्मानित किया गया साथ ही छतरपुर जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अनेक स्थानों पर सम्मानित किया। 1 सितम्बर 2019 को मथुरा उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षाविद सेमिनार में आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया। स्थानित , जिला और प्रदेश , उत्तर प्रदेश में सैकड़ो स्थानीय सम्मानों से सम्मानित होने के बाद 19 जनवरी 2020 को जयपुर राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया गया टीकमगढ़ में प्रांतीय सम्मेलन में पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी पत्रकार सम्मान समारोह से सम्मान किया गया कानपुर उत्तर प्रदेश में चंद्रगुप्त मौर्य राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने का भी अवसर मिला l

अनेको बार आकाशवाणी छतरपुर से बार्ता प्रसारित हो चुकी है।प्रदेश के अनेक जिला व तहसील स्तर पर सम्मान मिला। छतरपुर जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ अध्यक्ष श्री राम कृपाल चौरसिया जी व बुंदेलखंड बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह [नन्हे राजा ] ने श्री संतोष गंगेले के सामाजिक कार्यो व जीवन की सराहना की है। -नगर पालिका परिषद् नौगांव सामाजिक कार्य करने और ईमानदारी से पत्रकारिता के लिए नागरिक अभिनंदन कर चुकी है। -17 फरबरी 2016 को सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन कर भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए पहल की जिसकी प्रशासन व जन प्रतिनिधियो ने सराहना की है। मध्य प्रदेश सरकार जन सम्पर्क विभाग से राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार नियुक्त किये जा चुके है।

। ग्रामीण क्षेत्रो में पीड़ित परेशानो की मदद करते है। अपने जीवन में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार के स्वर्गवासी सभी सदस्यो के नाम से बृक्षारोपड किया गया है। उनके गृह निवास व कार्यालय में उन्होंने बृक्षारोपड किया है। सामाजिक समरसता के आने उदहारण उनके जीवन के मिल सकते है।

error: Content is protected !!