मानव जागरूकता साहित्य एवं सांस्कृतिक संगम समारोह द्वारा मानव जागरूकता सम्मान 2020

वाराणसी 12 जुलाई 2020 पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा राष्ट्रीय संयोजक कार्यकारी अध्यक्ष सर्वदलीय गौ रक्षा मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि पंडित इंद्रजीत तिवारी निर्भीक जी के 50 वें जन्मदिन पर वाराणसी उत्तर प्रदेश में
राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइनमानव जागरूकता साहित्य एवं सांस्कृतिक संगम समारोह द्वारा मानव जागरूकता सम्मान 2020 का आयोजन किया गया जिसमें देश के राष्ट्रीय कवियों समाजसेवियों पत्रकारों को को सम्मानित किया गया बुंदेलखंड क्षेत्र से मध्य प्रदेश नौगांव जिला छतरपुर के रहने वाले अनेक राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित समाजसेवी पत्रकार संतोष गंगेले कर्मयोगी को मानव जागरूकता सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया l

आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक पवन कुमार सिंह जी जो कि राष्ट्रीय संगठन प्रमुख भी हैं एवं डॉक्टर सुभाष चंद्र जी जो संस्था के मुख प्रदेश मंत्री के पद पर हैं समिति के द्वारा समाजसेवी संतोष गंगेले के कार्यों की समीक्षा करने के बाद उनको यह सम्मान पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया गया l इसके पहले देश की प्रमुख अनेक सामाजिक संगठनों संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है यह सौभाग्य की बात है समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी 64 वर्ष की उम्र में भी समाज और देश सेवा के लिए तन मन धन से जन जागरूकता अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं साथी समाज सेवा गरीबों पीड़ित किसानों की मदद करने में रात मेहनत करते आ रहे हैं जिससे बुंदेलखंड का नाम और सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है सम्मान प्राप्त होने के बाद संतोष गंगेले ने कहा कि वह सम्मान पाकर हर्षित और खुश है ऐसे सम्मान से उन्हें शक्ति समाज सेवा की मिलती है l

error: Content is protected !!