पत्रकारों की सजगता से चमक रहा हिंदुस्तान – राजेश मुनि

राजेश मुनि के सानिध्य में लुनिया और कासलीवाल सहित दीक्षित ने किया वर्चुअल शपथ ग्रहण
इंदौर/उज्जैन : इंदौर में विराजमान जैन संत शेरे पंजाब सर्वधर्म दिवाकर श्री राजेश मुनि ने पत्रकार संगठन “आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया (कोलकाता) एवं शैलेश दीक्षित (कानपूर) को राष्ट्रीय महासचिव पद की शपथ दिलवाई. वहीँ जैन पत्रकारों के लिए राष्ट्रव्यापी संगठन “जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सचिन कासलीवाल (उज्जैन) को विधि पूर्वक शपथ ग्रहण करवाए. शपथ ग्रहण करवाने पूर्व श्री राजेश मुनि ने आशीर्वचन में पत्रकारों के लिए चंद लाइन कही “पत्र – पत्रकार का है भरपूर योगदान, देश का नहीं होने देता कोई नुकसान, मुनि राजेश का है अनुमान पत्रकारों की सजगता से चमक रहा हिंदुस्तान” के साथ ही आशीर्वचन प्रदान करते हुए वर्चुअल शपथ ग्रहण करवाया गया. शपथ ग्रहण में विशेष तौर पर अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी (कोलकाता), पश्चिम बंगाल के जाने माने व्यवसायी विशाल जैन (सिलीगुड़ी), अर्थव्यवस्था विशेषज्ञ सोमेश पांडे (उज्जैन) मौजूद थे.
इष्ट मित्रों व् समर्थकों ने दी बधाई
शपथ ग्रहण के बाद तीनो पदाधिकारियों को सोशल मीडिया, इमेल्स, फ़ोन कॉल और व्हाट्स ऐप के माध्यम से इष्ट मित्रों व व समर्थकों ने बधाई प्रेषित की जिसमे मुख्य तौर पर वरिष्ठ पत्रकार तारकेश ओझा (खड़गपुर), अशोक जैन चायवाले (व्यवसायी / समाजसेवी, उज्जैन) प्रवीण दक (राजनेता, बैंगलोर) अमित जैन (पत्रकार /बैंगलोर) लूणकरण नाहटा (पत्रकार, बारमेर) सम्पतमल लुनिया (समाज सेवी, बारमेर), परमेश कुरकुला (राजनेता, मुंबई), ऋतिक मुखर्जी (संपादक, फाइनेंसियल क्रॉनिकल, कोलकाता) राकेश जरीवाला (वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली) नितिन जैन (पत्रकार, लुधियाना) विष्णु कुमार (पत्रकार, लुधियाना), महेश व्यास (पत्रकार, जालोर) आदि ने फ़ोन के माध्यम से शुभकामनाये दी.

error: Content is protected !!