स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘क्लेवर लीज़’ सॉल्यूशंस की शुरुआत की

मुंबई, 10 नवंबर, 2020: स्कॉडा ऑटो इंडिया ने बिल्कुल अनोखी और बाज़ार में सबसे बेहतर लीजिंग सेवाओं की एक श्रृंखला शुरू की है, जिसे ‘क्लेवर लीज़’ का नाम दिया गया है। बेहद सुविधाजनक सॉल्यूशंस की इस पूरी रेंज: यानी प्लेन, ड्राई, या वेट लीज़ के जरिए कोई भी व्यक्ति 24, 36, 48 और 60 महीनों के लिए मंथली रेंटल पर बेहद दमदार और जबरदस्त प्रदर्शन वाले स्कॉडा रैपिड TSI के साथ-साथ बेहद शानदार एवं बिल्कुल नए स्कॉडा सुपर्ब का आनंद ले सकते हैं।
स्कॉडा ऑटो मॉडल रेंज के लिए मासिक लीज़ रेंटल 22,580 रुपये से शुरू होगा, जिसके जरिए सभी सेगमेंट के रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा: जिसमें वेतनभोगी व्यक्ति, कामकाजी पेशेवर, लघु एवं मध्यम व्यावसायिक उपक्रम, कॉर्पोरेट संस्थान और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ/ उपक्रम शामिल हैं।
‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में, स्कॉडा ऑटो लीजिंग सॉल्यूशंस को पहले चरण में आठ महानगरों, यानी: दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में पेश किया जाएगा, और बाद के चरण में इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा: “पूरी दुनिया में मोटर वाहन उद्योग बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और हमारे लिए भी खुद को एक पायदान ऊपर ले जाना आवश्यक हो गया है: यानी अब हम पारंपरिक ऑटोमोबाइल निर्माता से मोबिलिटी सॉल्यूशन पार्टनर बनने जा रहे हैं। हमने हमेशा ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत दी है तथा उन्हें अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं उपलब्ध कराई हैं, साथ ही स्कॉडा ऑटो इंडिया में अपने समझदार ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ सालों के दौरान लीजिंग सॉल्यूशंस में कई गुना वृद्धि होगी, और ‘क्लेवर लीज़’ के स्पष्ट तौर पर नज़र आने वाले फायदों के साथ हम एक ऐसी पीढ़ी के ग्राहकों की मांग को अच्छी तरह पूरा करना चाहते हैं, जो स्वामित्व से ज्यादा सुविधाओं को महत्व देते हैं।”
श्री संदीप गंभीर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, ऑरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड, ने कहा, “स्कॉडा ऑटो इंडिया और ऑरिक्स इंडिया ग्राहकों के लिए बिल्कुल अनोखे प्रस्ताव तैयार करने के उद्देश्य से साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि ग्राहक इस श्रेणी में स्कॉडा ऑटो के सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स का मालिक बनने और इसे चलाने का अनुभव प्राप्त कर सकें। ‘क्लेवर लीज़’ इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है, और हम स्कॉडा ऑटो इंडिया के साथ ऐसे सॉल्यूशंस को तैयार कर रहे हैं जिससे इन कारों को चलाने की ख़्वाहिश रखने वाले ग्राहकों के लिए फ्लैक्सिबिलिटी और सहूलियत को पहले से बेहतर बनाया जा सके। दोनों टीमों ने ग्राहकों को कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साथ मिलकर काम किया है, और हमें पूरा यकीन है कि ये रोमांचक विकल्प ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, साथ ही उन्हें बिना किसी परेशानी इस श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ स्कॉडा ऑटो उत्पादों के मालिक होने और उन्हें चलाने का अनुभव प्राप्त होगा।”
स्कॉडा ‘क्लेवर लीज़’ प्रोग्राम के अंतर्गत कई तरह के फायदे एवं सेवाएं शामिल हैं, जैसे कि रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ब्रेकडाउन के दौरान सहायता, दुर्घटना होने पर मरम्मत, शुरू से अंत तक मेंटेनेंस, निश्चित समय पर टायरों एवं बैटरी को बदलना तथा गाड़ी की रिप्लेसमेंट। जरूरतों के अनुरूप दी जाने वाली सेवाओं, सब्सक्रिप्शन पर आधारित भुगतान मॉडल, शून्य डाउन पेमेंट, तथा अनियमित एवं असंगठित रीसेल मार्केट से पूरी तरह दूर रहते हुए, लीजिंग सचमुच एक ‘सिम्पली क्लेवर’ मोबिलिटी सॉल्यूशन है साथ ही यह कार का मालिक बनने के लिए सबसे व्यावहारिक विकल्प है।

error: Content is protected !!