बिशारद बस्नेत ने टीम के साथ बसंतपुर में मनाया विश्व रंगमंच दिवस

Sanjana Singh
अपने विचार को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रहा है थिएटर ( रंगमंच )। इसलिए लोगों ने जागरूकता फैलाने के लिए विश्व रंगमंच दिवस मानना शुरू किया। प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। इस सुअवसर पर रंगमंच अभिनेता व फ़िल्मकार बिशारद बस्नेत ने अपने टीम के साथ मिलकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का पहल किया। बिशारद बस्नेत ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट के द्वारा 1961 में किया गया था। विश्व रंगमंच दिवस का सन्देश Jean Cocteau द्वारा 1962 में लिखा गया , तब से प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। 27 मार्च 2021 को साढ़े ग्यारह बजे बिशारद बस्नेत और उनके टीम ने बसंतपुर (काठमांडू) में क्लाउन परेड किया। उनलोगों ने क्लाउन एक्ट किया , सबको अभिवादन किया और सबके साथ खुशियां बांटा। बिशारद के मंडली में बेनिजा कार्की , सागर ढकल, रियान खड़का, आकाश कुंवर शामिल थे। सभी ने विश्व रंगमंच दिवस 2021 पर एक साथ अपने कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को थिएटर इन एजुकेशन नेपाल और एक्टिंग स्कूल ऑफ़ नेपाल का समर्थन मिला।

error: Content is protected !!